डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा में पढ़ाई (Study in Canada) के बाद नौकरी (Job in Canada) करने गए पंजाब (Punjab) के एक युवक की मौत हो गई। कनाडा (Canada) से दुखदायी खबर है। पंजाब संगरूर (Sangrur) के सुनाम ऊधम सिंह वाला के गांव चट्ठा सेखवां के एक युवक की कनाडा (Canada) के शहर सरी (Surrey) में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
जानकारी के अनुसार, सुनाम विधानसभा क्षेत्र के गांव चट्ठा सेखवां में आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक बेहद साधारण परिवार का युवक पवनदीप सिंह पुत्र हमीर सिंह करीब डेढ़ साल पहले रिश्तेदारों की मदद से रोजी रोटी कमाने के लिए कनाडा गया था। इसी बीच पवनदीप सिंह की अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई।

शव भारत लाने की मांग
विधवा मां के जवान बेटे की अचानक मौत की खबर से जहां परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, वहीं चट्ठे सेखवां गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने सरकार और सामाजिक संगठनों से युवक का शव भारत वापस लाने की मांग की है।


