डेली संवाद, महाकुंभ। Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ (Mahakumbh) में मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) स्नान पर्व से पूर्व मंगलवार देर रात हुई भगदड़ की घटना की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने न्यायिक जांच कराने का निर्णय किया है। वहीं, महाकुंभ में हिमाचल (Himachal) और पंजाब (Punjab) के श्रद्धालुओं के लिए हिमाचल महासभा ने सेवा में जुट गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति हर्ष कुमार की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच आयोग गठित किया गया है, जिसमें पूर्व पुलिस महानिदेशक वीके गुप्ता व पूर्व आईएएस अधिकारी बीके सिंह बतौर सदस्य शामिल हैं।

एक माह में जांच रिपोर्ट
आयोग एक माह में अपनी जांच रिपोर्ट शासन को सौंपेगा। घटना की पुलिस जांच भी होगी। योगी ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की घोषणा की है।
उधर, महाकुंभ में पंजाब और हिमाचल से गए श्रद्धालुओं ने लोगों की सेवा और मदद शुरू कर दिया। हिमाचल महासभा के प्रधान संजीव शर्मा ने कहा है कि पंजाब और हिमाचल से आए श्रदालुओं को कोई भी मदद चाहिए तो वे उनसे संपर्क कर सकते हैं।

मदद के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क
जालंधर से संगम में स्नान करने पहुंचे संजीव शर्मा और सुखदेव वशिष्ठ ने कहा है कि श्रद्धालुओं के लिए सभी तरह की सेवाएं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर कोई जानकारी चाहिए तो पंजाब और हिमाचल के लोग मोबाइल नंबर – 9417016188 पर संपर्क कर सकते हैं।


