डेली संवाद, नई दिल्ली। Delhi Election: दिल्ली में चुनाव है। सियासी बवाल न मचे ये हो नहीं सकता है। आज भी दिल्ली में सियासी हंगामा मचा रहा। दरअसल आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को गुरुवार को दिल्ली (Delhi) पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
स्वाति मालीवाल दिल्ली में सफाई के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर कूड़ा फेंक रही थीं। जानकारी के मुताबिक स्वाति मालीवाल खुद फावड़े से लोडिंग ऑटो में कचरा भरकर अपने समर्थकों के साथ केजरीवाल के घर के पास पहुंची।

केजरीवाल के गुंडे हैं
स्वाति मालीवाल ने फावड़ा उठाया और वहीं सारे कचरे गिराने लगी। इस दौरान पुलिस उन्हें चेतावनी देती रही कि सड़क पर कचरा न फैलाएं। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। स्वाति ने कहा कि ये पुलिस नहीं, बल्कि केजरीवाल के गुंडे हैं।

आपको बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है।


