America News: अमेरिका में 1700 से ज्यादा भारतीय हिरासत में, सभी को डिपोर्ट करने का आदेश, सबसे ज्यादा पंजाब के लोग

Mansi Jaiswal
3 Min Read
US Indian Migrants Deportation

डेली संवाद, अमेरिका। America News: अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने अवैध रूप से अमेरिका जाने वालों भारतीय के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। दरअसल, ट्रम्प की अवैध प्रवासियों (Illegal Immigrants) के खिलाफ सख्ती का असर दिख रहा है। ट्रम्प के सत्ता संभालने के 11 दिन में 25 हजार से ज्यादा अवैध प्रवासियों को हिरासत में लिया गया।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

ट्रम्प की आइस टीम (इमिग्रेशन एंड कस्टम इंफोर्समेंट) ने 12 राज्यों में छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्यादातर छापे की कार्रवाई रिपब्लिकन राज्यों में हुई हैं। इनमें 1700 अवैध प्रवासी भारतीयों को हिरासत में लिया है। इससे पहले ही 18 हजार अवैध प्रवासी भारतीयों को डिपोर्ट करने के लिए सिलेक्ट किया जा चुका है।

Donald Trump President of America
Donald Trump, President of America

ट्रम्प ने 9 हजार करोड़ की सब्सिडी रोकी

इस दौरान मेक्सिको बॉर्डर से घुसपैठ की घटनाएं 94% तक घटी हैं। बाइडेन के कार्यकाल में इस साल 1 जनवरी से 19 जनवरी के बीच रोज औसतन घुसपैठ की 2087 घटनाएं हुईं जबकि ट्रम्प के बाद 20 जनवरी से 31 जनवरी तक रोज औसतन घुसपैठ की मात्र 126 घटनाएं ही हुईं।

अमेरिकी कॉलेज-यूनिवर्सिटी को DEI (विविधता, समानता और समावेश) प्रोग्राम के तहत 9 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी को रोकने के आदेश दिए गए हैं। DEI प्रोग्राम में गैर श्वेतों, महिलाओं, ट्रांसजेंडर और विकलांग स्टूडेंट्स को रिसर्च और अन्य प्रोजेक्ट के लिए सरकार की ओर से अनुदान मिलता है।

DEI प्रोग्राम पर रोक

ट्रम्प ने पिछले हफ्ते DEI प्रोग्राम पर रोक लगा दी थी। इसकी वजह से एक लाख भारतीयों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है। अमेरिका में कुल 32 लाख फेडरल कर्मचारियों में से 8 लाख कर्मचारी DEI प्रोग्राम के तहत काम करते हैं। इनमें से लगभग एक लाख भारतीय हैं। इसमें अमेरिकी नागरिकता प्राप्त और वर्क वीजा जैसे H-1B वीजा पर काम करने वाले शामिल हैं।

ट्रम्प DEI खत्म कर गोरे लोगों के लिए सरकारी और प्राइवेट सेक्टर नौकरियों में ज्यादा अवसर बढ़ाना चाहते हैं। अमेरिका की 35 करोड़ की आबादी में से 20 करोड़ गोरे लोग हैं। इनमें से ज्यादातर को ट्रम्प का कोर वोट बैंक माना जाता है।

डिपोर्ट किए गए अवैध प्रवासी

ट्रम्प सरकार की हालिया कार्रवाई में हिरासत में लिए गए अवैध प्रवासियों की संख्या में भारतीय चौथे नंबर पर हैं। मेक्सिको के सर्वाधिक 9296 अवैध प्रवासियों को पकड़ा है।

दूसरे नंबर पर हैती के 7600 अवैध प्रवासी जबकि तीसरे नंबर पर निकारागुआ के 4800 अवैध प्रवासी पकड़े गए हैं। अमेरिका में 1 करोड़ 10 लाख अवैध प्रवासी हैं। सबसे ज्यादा 40 लाख मेक्सिको के जबकि तीसरे नंबर पर 7.25 लाख भारतीय हैं।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: 2 मार्च को होंगे इन जिलों के आम चुनाव, राज्य चुनाव आयुक्त ने दिए ये निर्देश Punjab News: अमेरिकी सेना के विमान पर जंजीरों में बंधे भारतीयों को 'देश निकाला' देकर ट्रंप ने मोदी क... Punjab News: कैबिनेट मंत्री द्वारा विकास कार्यों के लिए पंचायतों को करीब 2.50 करोड़ रुपये की ग्रांट ... Punjab News: 20 लाख रुपये के गबन के आरोप में पूर्व सरपंच विजीलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में फिर से लगी भयानक आग, जले कई टेंट और पंडाल Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ से विदा हुए सनातन के संरक्षक दंडी स्वामी, संगम में किया महाकुम्भ का आखिरी ... Maha Kumbh 2025: संगम में स्नान कर अभिभूत हुए गोवा के सीएम सावंत, योगी सरकार के प्रयासों को सराहा UP News: स्किमर पक्षी को बनाया गया बर्ड फेस्टिवल का मैसकट Punjab News: डंकी रूट से अमेरिका भेजने वाला पंजाब का ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार, जालंधर का एजैंट अभी भी अ... Jalandhar News: डीजीपी ने जालंधर में राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप-2025 का किया उद्घाटन