Share Market Crash Today: शेयर बाजार क्रैश, सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट, मार्केट में मचा कोहराम

Daily Samvad
4 Min Read
Share Market

डेली संवाद, नई दिल्ली। Share Market Crash Today: शेयर मार्केट (Share Market) में आज कोहराम मचा हुआ है। बजट (Budget) पेश होने के बाद पहले कारोबारी सत्र के दौरान शेयर बाजार क्रैश हो गया है। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) करीब 1-1 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव के दौरान कई देशों पर भारी टैरिफ लगाने का वादा किया था। उन्होंने अब इसकी शुरुआत भी कर दी है। ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा और चीन पर टैरिफ लगाने का एलान किया है। मेक्सिको और कनाडा से आने वाले सामानों पर 25 फीसदी टैरिफ लगेगा।

Sensex and Nifty
Sensex and Nifty

डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ वॉर

वहीं, चीन के लिए 10 फीसदी का टैरिफ लगाने का फैसला किया गया है। ट्रंप के फैसले से दुनियाभर टैरिफ वॉर की आशंका छिड़ गई है। इसकी आंच भारत समेत दुनिया भर के तमाम देशों पर आ सकती है। यही वजह है कि ज्यादातर शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।

Donald Trump US President
Donald Trump US President

भारत पर भी पड़ेगा असर?

ट्रंप के टैरिफ वॉर का दुनिया भर की ज्यादातर बड़ी अर्थव्यवस्थाओं पर असर पड़ने की आशंका है। हालांकि, भारत पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा, ये अभी स्पष्ट नहीं है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में भी यही बात कही है।

जापान के निक्केई इंडेक्स में 2.58 फीसदी की भारी गिरावट आई है। दक्षिण कोरिया का KOSPI तो 3 फीसदी से अधिक गिर गया है। चीन और हांगकांग के शेयर भी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं। हालांकि, वहां भारत और जापान के मुकाबले अपेक्षाकृत कम गिरावट देखने को मिल रही है। क्योंकि दोनों शेयर बाजारों को टैरिफ का अंदेशा पहले से था, बल्कि उन्हें इससे ज्यादा टैरिफ लगने की आशंका थी।

nirmala-sitharaman
nirmala-sitharaman

भारत की बात करें, तो सुबह 9.35 बजे तक सेंसेक्स 477 अंक यानी 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 77,028.44 अंकों पर था। वहीं, निफ्टी50 192 अंक यानी 0.82 फीसदी गिरकर 23,289.65 के स्तर पर आ गया था।

निराश दिख रहा बाजार?

शेयर बाजार को बजट में व्यापक सुधारों को उम्मीद थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री करके मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी है। इससे आम लोगों के हाथ में ज्यादा पैसा बचेगा और वे खर्च बढ़ा सकते हैं। यह फैक्टर खपत को बढ़ाकर सकता है, जिसका फायदा कंपनियों को बढ़ी बिक्री के रूप में दिखेगा।

Share Market Crash
Share Market Crash

हालांकि, इस प्रोसेस में लंबा वक्त लगने का अनुमान है। बजट में वित्त मंत्री ने ऐसा कोई खास प्रावधान नहीं किया है, जिससे मार्केट को नियर टर्म में बूस्ट मिले। यही वजह है कि बजट वाले दिन भी शेयर बाजार में कुछ खास तेजी नहीं देखने को मिली थी।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: 2 मार्च को होंगे इन जिलों के आम चुनाव, राज्य चुनाव आयुक्त ने दिए ये निर्देश Punjab News: अमेरिकी सेना के विमान पर जंजीरों में बंधे भारतीयों को 'देश निकाला' देकर ट्रंप ने मोदी क... Punjab News: कैबिनेट मंत्री द्वारा विकास कार्यों के लिए पंचायतों को करीब 2.50 करोड़ रुपये की ग्रांट ... Punjab News: 20 लाख रुपये के गबन के आरोप में पूर्व सरपंच विजीलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में फिर से लगी भयानक आग, जले कई टेंट और पंडाल Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ से विदा हुए सनातन के संरक्षक दंडी स्वामी, संगम में किया महाकुम्भ का आखिरी ... Maha Kumbh 2025: संगम में स्नान कर अभिभूत हुए गोवा के सीएम सावंत, योगी सरकार के प्रयासों को सराहा UP News: स्किमर पक्षी को बनाया गया बर्ड फेस्टिवल का मैसकट Punjab News: डंकी रूट से अमेरिका भेजने वाला पंजाब का ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार, जालंधर का एजैंट अभी भी अ... Jalandhar News: डीजीपी ने जालंधर में राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप-2025 का किया उद्घाटन