Haryana Nagar Nigam Chunav: हरियाणा में नगर निगम के चुनाव की घोषणा, कोड आफ कंडक्ट लागू, जाने कब होगा मतदान

Daily Samvad
5 Min Read
Haryana Nikay Chunav

डेली संवाद, चंडीगढ़। Haryana Nagar Nigam Chunav: हरियाणा (Haryana) में नगर निगमों समेत निकाय चुनाव का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव शैड्यूल की घोषणा की है। हरियाणा (Haryana) में 2 मार्च को वोटिंग होगी, जबकि 12 मार्च को नतीजे आएंगे।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

मुख्य निर्वाचन अधिकारी धनपत सिंह ने मंगलवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि नामांकन 11 फरवरी से शुरू होगा, जो 17 फरवरी तक चलेगा। उन्होंने कहा कि रिपोलिंग 9 मार्च को होगी। 12 मार्च को सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी। इस दौरान कोई भी ट्रांसफर नहीं हो पाएगा।

elections
elections

35 निकायों में चुनाव

उन्होंने कहा कि यदि कोई ट्रांसफर जरूरी होगा तो उसके लिए आयोग से परमिशन लेनी होगी। आज से आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता वहां लागू होगी, जहां चुनाव होने हैं। प्रदेश में 35 निकायों में चुनाव होने हैं। इनमें 8 नगर निगम, 4 नगर परिषद, 21 नगर पालिकाएं शामिल हैं। जबकि अंबाला और सोनीपत में मेयर के लिए उपचुनाव होगा।

कहां-कहां होंगे चुनाव

अधिकारी धनपत सिंह ने कहा कि फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर, पानीपत, रोहतक, यमुनानगर, हिसार और करनाल में मेयर और सभी वार्डों के चुनाव होंगे। इसके अलावा दो उपचुनाव अंबाला और सोनीपत में होने हैं।

सोहना नगर परिषद में प्रेसिडेंट का चुनाव होना है। जींद के सफीदों में वार्ड नंबर 14 में उपचुनाव होना है। कुरुक्षेत्र में इस्माइलाबाद में प्रेसिडेंट का उपचुनाव होना है। 4 नगर परिषद पटौदी, थानेसर, सिरसा और अंबाला सदर में चुनाव होगा। 21 नगर पालिकाएं हैं। यहां प्रेसिडेंट और वार्ड मेंबर के चुनाव होंगे। 5 फरवरी को सभी जिला उपायुक्त अपने ऑफिस में चुनाव की नोटिफिकेशन लगाएंगे।

elections
elections

उम्मीदवारों को देना होगा घोषणा पत्र

उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवारों को अपना घोषणा पत्र देना होगा। उसमें आपराधिक, संपत्ति या अन्य किसी विवाद के बारे में बताना होगा। इस घोषणा पत्र को समाचार पत्रों में प्रकाशित करवाना होगा। इस बारे में RO दिशा निर्देश देगा। वह उम्मीदवारों को इसकी जानकारी देगा। यदि कोई उम्मीदवार राजनीतिक दल से है तो उसे बताना होगा कि उसके द्वारा पार्टी को सूचना दी जा चुकी है।

चुनाव के लिए 25 हजार कर्मचारियों की जरूरत होगी। इसमें RO, ARO सहित दूसरा स्टाफ होगा। पुलिस प्रबंध के लिए डीजीपी से अनुरोध किया गया है। सेंसिटिव और हाइपर सेंसिटिव बूथों के लिए अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था की जाएगी। 4500 बूथों को वोटिंग के लिए बनाया जाएगा। बैलेट पेपर पर उम्मीदवारों के फोटो भी होंगे।

मेयर पद के लिए कितनी सिक्योरिटी

निगम में मेयर के लिए 10 हजार व मेंबर के लिए 3 हजार और नगर परिषद में चेयरमैन के लिए 5 हजार व मेंबर के लिए 1500 रुपए सिक्योरिटी रहेगी।

धनपत सिंह ने बताया कि सूबे में निकाय चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो गई है। जहां विकास कार्य पहले से चल रहे हैं, वह जारी रहेंगे। इसके साथ कोई भी नया टेंडर नहीं निकाला जाएगा।

पार्टी चिन्ह पर ही चुनाव लड़ेगी भाजपा

विधानसभा चुनाव में जीत के बाद हरियाणा भाजपा पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह सभी नगर पालिकाओं का चुनाव अपने पार्टी चिन्ह पर लड़ेगी। कांग्रेस परंपरागत रूप से मेयर सहित नगर निगमों का चुनाव अपने पार्टी चिन्ह पर लड़ती है। हालांकि, इसको लेकर औपचारिक निर्णय अभी पार्टी आलाकमान द्वारा लिया जाना बाकी है।

आम आदमी पार्टी (AAP) भी सभी एमसी चुनाव पार्टी चिन्ह पर लड़ने की घोषणा कर चुकी है। प्रदेश में अन्य पार्टियां भी पार्टी चिन्ह पर चुनाव लड़ती हैं। कुछ नगर निकायों में ‘समान विचारधारा’ वाले उम्मीदवारों का समर्थन भी करती हैं।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: 2 मार्च को होंगे इन जिलों के आम चुनाव, राज्य चुनाव आयुक्त ने दिए ये निर्देश Punjab News: अमेरिकी सेना के विमान पर जंजीरों में बंधे भारतीयों को 'देश निकाला' देकर ट्रंप ने मोदी क... Punjab News: कैबिनेट मंत्री द्वारा विकास कार्यों के लिए पंचायतों को करीब 2.50 करोड़ रुपये की ग्रांट ... Punjab News: 20 लाख रुपये के गबन के आरोप में पूर्व सरपंच विजीलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में फिर से लगी भयानक आग, जले कई टेंट और पंडाल Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ से विदा हुए सनातन के संरक्षक दंडी स्वामी, संगम में किया महाकुम्भ का आखिरी ... Maha Kumbh 2025: संगम में स्नान कर अभिभूत हुए गोवा के सीएम सावंत, योगी सरकार के प्रयासों को सराहा UP News: स्किमर पक्षी को बनाया गया बर्ड फेस्टिवल का मैसकट Punjab News: डंकी रूट से अमेरिका भेजने वाला पंजाब का ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार, जालंधर का एजैंट अभी भी अ... Jalandhar News: डीजीपी ने जालंधर में राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप-2025 का किया उद्घाटन