JE Arrest Update: रिश्वत लेने वाले दो JE गिरफ्तार, 7 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। JE Arrest Update: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने 2 जूनियर इंजीनियरों को गिरफ्तार किया है। दोनों JE ने 7 करोड़ के सफाई घोटाले में 28 लाख रुपए हड़पे थे। मामले का खुलासा होने के बाद दोनों जूनियर इंजीनियर 7 महीने से फरार चल रहे थे। ये मामला हरियाणा (Haryana) के कैथल का है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

जानकारी के मुताबिक दोनों जेई ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, जो खारिज हो गई। जिसके बाद JE साहिल और जयदीप को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

3 ठेकेदार और एक डिप्टी CEO फरार

इस घोटाले में 12 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। इन 2 JE की गिरफ्तारी के बाद 3 ठेकेदार और एक डिप्टी CEO यानी 4 आरोपी फरार चल रहे हैं। कैथल एंटी करप्शन ब्यूरो इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कैथल की जिला परिषद को जनवरी 2021 में 31.64 करोड़ रुपए की ग्रांट मिली थी। इस ग्रांट में से 15.82 करोड़ रुपए सफाई कार्यों पर खर्च किए जाने थे। इस सफाई कार्य में कैथल के तालाबों के अलावा थ्री और फाइव पोंड सिस्टम और गोबर गैस प्लांट लगाया जाना था।

BRIBE
BRIBE

7 करोड़ हड़पे

ACB के मुताबिक अधिकारियों ने सफाई के लिए आए 15.82 करोड़ में से 10 करोड़ खर्च करने का दावा किया। हालांकि इसकी शिकायत हुई तो पता चला कि सिर्फ 3 ही करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। बाकी 7 करोड़ रुपया अधिकारियों-ठेकेदारों और अन्य आरोपियों ने मिलीभगत कर आपस में बांट ली।

पंचायतों ने की शिकायत

जब गांवों में काम नहीं हुआ तो पंचायतों को इसकी भनक लग गई। ग्राम पंचायतों ने तत्कालीन DC सुजान सिंह को इसकी शिकायत कर दी। डीसी ने इस मामले की जांच शुरू करा दी। इसके बाद पूर्व CPS रामपाल माजरा और विधायक लीलाराम के दखल के बाद मामला ACB को सौंप दिया गया। जांच में आरोप सही मिले तो 27 मई 2021 को ACB ने 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

BRIBE
BRIBE

एसडीओ, 3 जेई समेत 12 गिरफ्तार हो चुके

इस मामले में अब इन 2 जेई को मिलाकर 12 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। जिनमें एसडीओ नवीन गोयत, अकाउंटेंट कुलवंत सिंह, जेई जसबीर सिंह, साहिल कुमार व जयदीप सिंह, ठेकेदार दिलबाग सिंह, अभय संधू, राजेश पूंडरी, अनिल गर्ग, रोहताश कुमार, कमलजीत सिंह और उनका सहयोगी ठेकेदार शेखर कुमार शामिल हैं।

इसके अलावा अभी 4 आरोपी फरार हैं। जिनमें डिप्टी CEO जसविंद्र सिंह और 3 ठेकेदार प्रवीण सरदाना, सुमित मिगलानी और तिलकराज शामिल हैं।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: 2 मार्च को होंगे इन जिलों के आम चुनाव, राज्य चुनाव आयुक्त ने दिए ये निर्देश Punjab News: अमेरिकी सेना के विमान पर जंजीरों में बंधे भारतीयों को 'देश निकाला' देकर ट्रंप ने मोदी क... Punjab News: कैबिनेट मंत्री द्वारा विकास कार्यों के लिए पंचायतों को करीब 2.50 करोड़ रुपये की ग्रांट ... Punjab News: 20 लाख रुपये के गबन के आरोप में पूर्व सरपंच विजीलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में फिर से लगी भयानक आग, जले कई टेंट और पंडाल Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ से विदा हुए सनातन के संरक्षक दंडी स्वामी, संगम में किया महाकुम्भ का आखिरी ... Maha Kumbh 2025: संगम में स्नान कर अभिभूत हुए गोवा के सीएम सावंत, योगी सरकार के प्रयासों को सराहा UP News: स्किमर पक्षी को बनाया गया बर्ड फेस्टिवल का मैसकट Punjab News: डंकी रूट से अमेरिका भेजने वाला पंजाब का ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार, जालंधर का एजैंट अभी भी अ... Jalandhar News: डीजीपी ने जालंधर में राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप-2025 का किया उद्घाटन