डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब (Punjab) में फेरबदल का दौर लगातार जारी है। इसी बीच पंजाब के 2 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपने की खबर सामने आई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
जारी हुई सूची के अनुसार तेजवीर सिंह IAS (1994), अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्थानीय सरकार तथा इसके अतिरिक्त अतिरिक्त मुख्य सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य तथा इसके अतिरिक्त अतिरिक्त मुख्य सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा अगले आदेशों तक अतिरिक्त मुख्य सचिव, निवेश प्रोत्साहन का कार्यभार संभालेंगे।

प्रशिक्षण का कार्यभार संभालेंगे
वहीं, कमल किशोर यादव आईएएस (2003) प्रशासनिक सचिव, स्कूल शिक्षा तथा इसके अतिरिक्त प्रशासनिक सचिव, उच्च शिक्षा एवं भाषाएं अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा अगले आदेशों तक प्रशासनिक सचिव, तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण का कार्यभार संभालेंगे।


