डेली संवाद, बठिंडा। Punjab News: पंजाब में इमीग्रेशन कंपनियों के संचालक और ट्रैवल एजैंटों (Travel Agent) द्वारा ठगी की रोजाना शिकायतें आ रही है, लेकिन बठिंडा (Bathinda) में एक ऐसी शिकायत है, जिसमें वीजा प्वाइंट (Visa Point) इमीग्रेशन संचालक ने खुद को ठगे जाने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
जानकारी के मुताबिक एक वीजा प्वाइंट (Visa Point) इमीग्रेशन सैंटर के संचालक को सीओएस सर्टिफिकेट दिलवाने की आड़ में उसके साथ 1 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले एक दंपति के खिलाफ थाना सिविल लाइन्स पुलिस ने केस दर्ज किया है।

लुधियाना के दंपति पर ठगी का आरोप
वीजा प्वाइंट (Visa Point) के नवप्रीत सिंह निवासी अजीत रोड ने पुलिस के पास दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि वह अजीत रोड पर वीजा प्वाइंट नाम से इमीग्रेशन केंद्र चलाता है। उसने बताया कि उसने सीओएस सर्टीफिकेट हासिल करने के लिए आरोपी बरिंद्र सिंह व उसकी पत्नी गुनीत कौर निवासी लुधियाना के साथ बातचीत की।
आरोपियों ने उससे सर्टीफिकेट बनवाकर देने के लिए 1 करोड़ 5 लाख रुपये ले लिए लेकिन बाद में जाली सीओएस लैटर जारी करवा दिया। इसके बारे में उसे बाद में पता चलने पर उसने उक्त आरोपियों से अपने पैसे वापिस मांगे तो उन्होंने पैसे देने से इंकार कर दिया।

दंपति के खिलाफ एफआईआऱ
ऐसा करके उक्त दंपति ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर उक्त दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोपों में केस दर्ज कर लिया है व अगली कार्रवाई की जा रही है।


