डेली संवाद, कपूरथला। Punjab News: पंजाब के कपूरथला (Kapurthala) में कांग्रेस (Congress) विधायक और कारोबारी राणा गुरजीत सिंह के आवास पर आयकर विभाग (IT Department) की छापेमारी (Raid) लगातार दूसरे दिन भी जारी है।
एकता भवन स्थित उनके निवास पर करीब एक दर्जन अधिकारियों द्वारा 28 घंटों से कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, विभाग के अधिकारी राणा गुरजीत सिंह और उनके रिश्तेदारों की आय से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच कर रहे हैं।
दूसरे दिन भी गुरजीत के समर्थक उनके आवास के बाहर डटे रहे
इसमें दाखिल किए गए आयकर रिटर्न और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के माध्यम से चुकाए गए टैक्स की जानकारी शामिल है। कल देर शाम आयकर विभाग की गाड़ियों को भी एकता भवन के अंदर ले जाया गया।
छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक राणा गुरजीत के समर्थन में एकत्र हुए और अर्धसैनिक बलों के सामने नारेबाजी की। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर तैनात रहे। दूसरे दिन भी राणा गुरजीत के समर्थक उनके आवास के बाहर डटे रहे।