डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल, एक मशहूर पंजाबी गायक की लाइव शो (Live Show) के दौरान मारपीट की गई।
जानकारी के मुताबिक, पंजाबी गायक असलम अली (Aslam Ali) लाइव शो कर रहे थे, इस बीच, जैसे ही उन्होंने मंच पर गाना शुरू किया एक व्यक्ति ने अचानक मंच की ओर बढ़ते हुए है गायक को थप्पड़ मारना शुरू कर दिए है।
गायक को थप्पड़ मारा
हालांकि, गायक को यह एहसास हो गया था कि यह व्यक्ति उसे पीटने के लिए आ रहा है और वह माइक्रोफोन में कह भी देता है कि “भाई, यह व्यक्ति उसे पीटने आ रहा है।” इससे पहले कि कोई उसे रोक पाता, वह मंच पर पहुंच गया।
मंच पर पहुंचते ही उसने गायक असलम अली को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। हालांकि इस वीडियो में दिख रहे गायक असलम अली हैं, लेकिन डेली संवाद इसकी पुष्टि नहीं करती है।






