Punjab News: मोहिंदर भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के लिए कल्याण योजनाओं और विभागीय बजट की समीक्षा

Mansi Jaiswal
2 Min Read
Mohinder Bhagat reviews welfare schemes

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व में पंजाब सरकार (Punjab Govt) स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारों के कल्याण एवं उनके सम्मान को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के 3 बड़े ट्रैवल एजैंट अंडरग्राउंड! इन्हीं ने डंकी रूट के जरिए लोगों को अमेरिका भेजा था 

ये विचार स्वतंत्रता सेनानियों से संबंधित मंत्री मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) ने पंजाब सिविल सचिवालय में विभाग की गतिविधियों की समीक्षा करने और स्वतंत्रता सेनानियों के लिए विभिन्न कल्याण योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान व्यक्त किए।

कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी

बैठक के दौरान स्वतंत्रता सेनानी विभाग की विशेष मुख्य सचिव श्रीमती राजी पी. श्रीवास्तव ने स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए पेंशन लाभ, स्वास्थ्य देखभाल सहायता, शैक्षिक आरक्षण और रोजगार सहायता सहित मौजूदा कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए और लाभार्थियों के साथ लगातार संपर्क बनाए रखा जाए, ताकि उनकी समस्याओं का समुचित समाधान किया जा सके।

ये रहें उपस्थित

इसके अलावा, वर्तमान और भविष्य की कल्याणकारी योजनाओं तथा प्रयासों के लिए उपयुक्त वित्तीय संसाधनों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभागीय बजट पर भी चर्चा की गई। बैठक में स्वतंत्रता सेनानी विभाग के सचिव गगनदीप सिंह बराड़, संयुक्त सचिव लवजीत कलसी, अधीक्षक सुमन लता और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब बार्डर से RDX, हैंड ग्रेनेड, पिस्तौल और 200 से ज्यादा कारतूसों के साथ पकड़ा गया ह... Jalandhar News: जालंधर के आर्कीटैक्ट और बिल्डिंग ब्रांच के अफसरों के लिए जारी हुआ सख्त आदेश Punjab News: पंजाब के इस जिले में कल लगेगा बिजली का लंबा कट, गर्मी से होगा लोगों का हाल बेहाल Punjab News: पंजाब में बड़ी साजिश नाकाम; RDX, हैंड ग्रेनेड, पिस्तौल और 200 से ज्यादा कारतूस बरामद Punjab News: CM भगवंत मान की बड़ी कार्रवाई, पंजाब विजीलैंस ब्यूरो के चीफ एसपीएस परमार समेत 3 पुलिस अ... Accident News: स्‍कूली बच्‍चों से भरी वैन के साथ बड़ा हादसा, दो की हालत गंभीर Jalandhar News: जालंधर के सैंट्रल टाउन में बहुमंजिला कामर्शियल इमारत के निर्माण के कारण आसपास के घरो... St Soldier News: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल नज़दीक एनआईटी स्थित ने मनाया विश्व मलेरिया दिवस Jalandhar News: मकसूदां सब्जी मंडी में पार्किंग ठेकेदार वसूल रहा है ज्यादा पैसा, शिकायत के बाद कोई क... Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स के पांचों स्कूलों के 2140 विद्यार्थी एकेडमिक अवार्ड से सम्मानित