डेली संवाद, गुरदासपुर। Holiday News: सतगुरु श्री रविदास महाराज जी (Satguru Shri Ravidas Maharaj Ji) के प्रकाश उत्सव के संबंध में पंजाब (Punjab) के कई जिलों में कल यानी 11 फरवरी, 2025 (मंगलवार) को सरकारी छुट्टी (Holiday) का ऐलान किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट गुरदासपुर (Gurdaspur) श्री उमा शंकर गुप्ता ने आम जनता की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सरकारी छुट्टी (Holiday) का ऐलान किया है। जिला गुरदासपुर के सभी सरकारी/अर्ध-सरकारी स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों में दोपहर को आधे दिन की छुट्टी (Holiday) घोषित करने के आदेश जारी किए हैं।

आधे दिन की छुट्टी की घोषणा
जिला मजिस्ट्रेट ने यहां यह भी स्पष्ट किया है कि यह आदेश इस दिन होने वाली परीक्षाओं पर लागू नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि श्री गुरु रविदास सभा आर्य नगर गुरदासपुर के अध्यक्ष ने डिप्टी कमिश्नर से अनुरोध किया था कि सतगुरु रविदास महाराज जी के प्रकाश उत्सव के संबंध में 11 फरवरी 2025 को शहर में एक विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया जाए।
इसलिए उन्होंने 11 फरवरी 2025 को गुरदासपुर जिले के सरकारी शिक्षण संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी (Holiday) की मांग की, जिसे जिला मजिस्ट्रेट उमा शंकर गुप्ता ने स्वीकार कर लिया और आधे दिन की छुट्टी (Holiday) की घोषणा की।


