डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) में निर्माणाधीन रिंग रोड (Ring Road Jalandhar) में बड़ा घोटाला सामने आया है। ये घोटाला कोई और नहीं बल्कि रिंग रोड बना रही कंपनी ने किया है। जिससे कंट्रैक्टर कृष्णा कॉन्स्टेलशन प्रा.लि. (Krishna Constellation Pvt. Ltd.) को 16.07 करोड़ रुपए रिकवरी का नोटिस जारी किया गया है।
जालंधर (Jalandhar) में बन रही रिंग रोड के ठेकेदार ने पंजाब सरकार के माइनिंग डिपार्टमेंट को करोड़ों रुपए की पलीता लगा दिया। इसका खुलासा उस वक्त हुआ, जब रिंग रोड के लिए जमीन खोद कर मिट्टी निकालने का काम शुरू किया गया। RTI एक्टिविस्ट करणप्रीत सिंह की शिकायत के बाद माइनिंग डिपार्टमेंट ने जांच शुरु की तो बड़े ही चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।

परमिट से ज्यादा माइनिंग
पंजाब माइनिंग डिपार्टमेंट ने जांच में पाया कि नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया (NHAI) के कंट्रैक्टर कृष्णा कॉन्स्टेलशन प्रा.लि. (Krishna Constellation Pvt. Ltd.) को माइनिंग के लिए जो परमिट जारी किया गया था, उससे कहीं ज्यादा माइनिंग ठेकेदार ने कर डाला।
इसके लिए माइनिंग डिपार्टमेंट ने एक टीम बनाकर जांच करवाई। जांच में सामने आया कि ठेकेदार कृष्णा कॉन्स्टेलशन प्रा.लि. (Krishna Constellation Pvt. Ltd.) ने तय खुदाई से ज्यादा माइनिंग की है। जिससे माइनिंग डिपार्टमेंट ने कृष्णा कॉन्स्टेलशन प्रा.लि. (Krishna Constellation Pvt. Ltd.) को 16.07 करोड़ का नोटिस जारी कर दिया।

10.96 करोड़ रुपए अभी जमा करवाना है
जानकारी के मुताबिक कृष्णा कॉन्स्टेलशन प्रा.लि. (Krishna Constellation Pvt. Ltd.) ने माइनिंग डिपार्टमेंट को 5.11 करोड़ रुपए जमा करवा दिए, जबकि 10.96 करोड़ रुपए अभी जमा करवाना है। हालांकि इस संबंध में माइनिंग डिपार्टमेंट ने अभी तक कोई कानूनी कार्ऱवाई नहीं की। वहीं, बाकी 10.96 करोड़ रुपए भी कृष्णा कॉन्स्टेलशन प्रा.लि. (Krishna Constellation Pvt. Ltd.) ने जमा नहीं करवाया।






