डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: श्री गुरु रविदास महाराज (Shri Guru Ravidas Ji Maharaj) जी की जयंती की पूर्व संध्या पर जालंधर (Jalandhar) में अलग अलग जगहों पर सांझ फेरी निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
श्री गुरु रविदास मंदिर चुंगी नंबर-9 बस्ती दानिशमंदा में पूर्व पार्षद डॉ. सुनीता रिंकू (Dr. Sunita Rinku) की देखरेख में सांझ फेरी निकाली गई है। जिसमें भारी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया और श्री गुरु रविदास जी महाराज के जयकारे लगाए। इस दौरान लोगों ने फूल बरसाए।

कुरीतियों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
पूर्व पार्षद डॉ. सुनीता रिंकू ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी महाराज सामाजिक समरसता और सद्भाव के मानवतावादी मूल्यों के पुरोधा थे। उन्होंने समाज में फैली बुराइयों तथा कुरीतियों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
डॉ. सुनीता रिंकू ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी ने ऐसे समाज की कल्पना की थी जहां किसी भी प्रकार का लोभ, लालच, दुख, दरिद्रता, भेदभाव नहीं हो। उनके बताए रास्तों पर चलते हुए हम सुखी जीवन के सूत्र सीख सकते हैं।
इस मौके पर तरसेम थापा, तरसेम मीनिया, बलविंदर बिट्टू, अनिल कुमार, विजय कुमार, मीता, यशपाल टिक्का, ज्योति सारंगल, सतपाल, सुनील काला फोटोग्राफर, सुरिंदर निक्का, खुश, विपन विक्की, विशाल बिट्टू मौजूद थे।


