Punjab News: पंजाब में केंद्रीय मंत्री का करीबी अरेस्ट, लगे गंभीर आरोप; जाने पूरा मामला

Mansi Jaiswal
6 Min Read
ravneet singh bittu

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, पंजाब कांग्रेस के पूर्व युवा अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) के करीबी राजीव राजा (Rajiv Raja) को पुलिस ने एक व्यापारी से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। राजीव राजा के साथ दो अन्य युवकों को भी पुलिस (Police) ने गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के 3 बड़े ट्रैवल एजैंट अंडरग्राउंड! इन्हीं ने डंकी रूट के जरिए लोगों को अमेरिका भेजा था 

पुलिस इस मामले की कई पहलुओं पर जांच कर रही है। आरोपी राजीव राजा को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने दो दिन का रिमांड हासिल किया है। राजीव राजा की गिरफ्तारी के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) पर भड़क गए। बिट्टू ने कहा कि मुझे सुबह ही पता था कि लुधियाना में क्या हो रहा है।

Police officers taking Rajiv Raja, a close aide of Union Minister of State, to the police station after presenting him in court.
Police officers taking Rajiv Raja, a close aide of Union Minister of State, to the police station after presenting him in court.

मुख्यमंत्री मान अपनी कुर्सी बचाने के लिए मेरे नजदीकियों पर मामले दर्ज करवा रहे हैं। बिट्टू ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी बुरी तरह हारी है। इसमें कोई शक नहीं है कि हम सभी ने मिलकर कड़ी मेहनत की है।

हिम्मत है तो मेरे खिलाफ मामला दर्ज कराएं- बिट्टू

बिट्टू ने कहा कि अगर सीएम मान में हिम्मत है तो वह मेरे खिलाफ केस दर्ज करवाएं। बिट्टू ने कहा कि संसद सत्र खत्म होने के बाद मैं खुद मुख्यमंत्री मान के आवास के बाहर सरेंडर करने जाऊंगा। बिट्टू ने कहा कि राजीव राजा मेरे यूथ समय के दोस्त हैं। वह एक व्यापारी हैं।

उन्हें इस केस में झूठा फंसाया गया है। राजीव राजा के परिवार से मुझे फोन आया और उन्होंने मुझे इस घटना की जानकारी दी। पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके मुंह से राजा का नाम निकलवाया गया है और उन्हें इस केस में झूठा फंसाया गया है।

बिट्टू ने कहा कि लुधियाना पुलिस ने 10 जगहों पर छापेमारी की है। पुलिस मेरे करीबियों पर छापेमारी कर रही है और युवाओं को झूठे केस में फंसा रही है। बिट्टू ने कहा कि भगवंत सिंह मान सत्ता के नशे में चूर हैं।

Photo of Rajiv Raja with Union Minister Ravneet Singh Bittu.
Photo of Rajiv Raja with Union Minister Ravneet Singh Bittu.

कई लोगों के मोबाइल नंबर पुलिस लिस्ट में

बता दें कि, पुलिस ने राजीव राजा के फोन से कई नंबरों को शक के दायरे में रखकर उनकी जांच शुरू कर दी है। कई संदिग्ध नंबरों की सूची पुलिस ने बनाई है। उनकी कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकलवाया जा रहा है। इस केस में कई लोग पुलिस रडार पर है। पुलिस राजा के पिछले करीब 6 महीने से अधिक का डेटा इक्ट्ठा कर रही है। देर रात तक पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने उससे पूछताछ की।

2022 में राजा खुद कहते थे, मिल रही हैं मुझे धमकियां

नवंबर 2022 में राजीव राजा खुद मीडिया में कह रहे थे कि उन्हें फेसबुक मैसेंजर पर वीडियो कॉल पर जान से मारने की धमकियां मिली हैं। कॉल करने वाले ने उन्हें एके 47 दिखाई है। उस समय घबराए राजीव राजा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पुलिस कमिश्नर के दफ्तर पहुंचे और वहां शिकायत दर्ज कराने के बाद उन्होंने शहर छोड़ने का भी ऐलान कर दिया।

उन्होंने कहा था कि यह पहली बार नहीं है कि मुझे जान से मारने की धमकियां मिली हैं। वे पहले भी पुलिस से इस बारे में शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कोई सुनवाई न होने के कारण उन्हें शहर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है।

Rajiv Raja talking to the media about the threats he is receiving in the year 2022.
Rajiv Raja talking to the media about the threats he is receiving in the year 2022.

पढ़ें पूरा मामला

मॉल एन्क्लेव निवासी 37 वर्षीय कारोबारी पीड़ित रवीश गुप्ता ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से लगातार वॉट्सऐप पर कॉल और मैसेज आ रहे थे। अज्ञात कॉलर ने 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी और धमकी दी कि ऐसा न करने पर जान से मारने सहित गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

रवीश गुप्ता की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डिवीजन नंबर 8 पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 308(4) (जबरन वसूली) और 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत एफआईआर दर्ज की है।

कॉल रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

मामले की जांच करते हुए पुलिस ने रविवार को राजीव राजा और दो अन्य को गिरफ्तार किया। वॉट्सऐप और अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर एक कॉल रिकॉर्डिंग भी वायरल हुई, जिसमें राजीव राजा कथित तौर पर एक व्यक्ति को पैसे के विवाद को लेकर धमका रहे थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
St Soldier News: सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज ने व्यापक मॉक ड्रिल का किया आयोजन Punjab News: पंजाब में बच्चों से भरी वैन के साथ बड़ा हादसा, ड्राइवर समेत 7 बच्चों की मौत Punjab News: रिट्रीट सेरेमनी को लेकर अहम खबर, लिया गया बड़ा फैसला Jalandhar News: जालंधर में इन कामों पर लगा प्रतिबंध, पुलिस कमिश्नर ने जारी किया आदेश Punjab-Haryana Water Dispute: पानी विवाद पर हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, पंजाब सरकार को दिया झटका Operation Sindoor: एयर स्ट्राइक के बाद करतारपुर कॉरिडोर बंद, श्रद्धालुओं को चेक पोस्ट से भेजा वापिस Haryana News: हरियाणा में लिंग अनुपात में सुधार के लिए गठित राज्य टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन Punjab Weather Update: पंजाब में आज बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट Operation Sindoor: एयर स्ट्राइक के बाद हाई अलर्ट पर पंजाब के ये जिले, रद्द हुई छुट्टियां Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पंजाब में हाई अलर्ट; 5 जिलों में स्कूल बंद, इन जिलों में लिय...