डेली संवाद, पटियाला। Punjab News: पंजाब (Punjab) के पटियाला (Patiala) से बड़ी खबर है। खबर है कि एक स्कूल के पास से 8 रॉकेट (Rocket) बरामद हुए हैं। सबसे पहले इन पर ट्रैफिक पुलिस की नजर पड़ी। पुलिस ने बम स्क्वॉयड बुलाकर इन्हें कब्जे में ले लिया। मौके पर पहुंचे एसएसपी नानक सिंह ने बताया कि इन रॉकेट के सेल्स में विस्फोटक नहीं है। यह कहां से आए, इसकी जांच की जा रही है।
एसएसपी नानक सिंह (Nanak Singh SSP) ने कहा कि सेना को भी इसकी जानकारी दी गई है। सेना की टीम भी जांच के लिए आ रही है, जो यह पता करेगी यह रॉकेट के शेल कितने पुराने हैं। हालांकि ऐसे लगता है कि कोई कबाड़ी या कोई व्यक्ति इसे फेंक कर चला गया था।
राकेट को अपने कब्जे में लिया
जानकारी के मुताबिक दोपहर 12 बजे के करीब किसी राहगीर ने ट्रैफिक पुलिस को इस बारे में सूचित किया था। सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई है। साथ ही तुरंत लाहौरी गेट की टीम ने पहुंचकर राकेट को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद बम स्क्वॉयड की टीम ने वहां पर पहुंचकर उसकी जांच की । जिसमें किसी भी प्रकार की कोई विस्फोटक सामाग्री नहीं है।
इससे पहले शनिवार को चंडीगढ़ के कैंबवाला में भी बम सेल मिला था। यह एक्टिव बम शेल था। इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से उस एरिया को खाली करवा दिया गया था। साथ ही चंडी मंदिर स्थित सेना को सूचित किया था। सेना की टीम ने पहुंचकर बम को कब्जे में लिया था। इससे पहले साल 2022 में पटियाला सामाना में बम शेल मिले थे।