Punjab News: पंजाब पुलिस ने राज्य की सड़कों को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए किया ये समझौता

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Punjab Police ties up with Save Life India to make state roads safer

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: राज्यभर में सड़कों पर आने-जाने वाले लोगों की सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से पंजाब पुलिस ने सड़क सुरक्षा के लिए डेटा-आधारित दृष्टिकोण लागू करने हेतु सेव लाइफ इंडिया के साथ समझौता किया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के 3 बड़े ट्रैवल एजैंट अंडरग्राउंड! इन्हीं ने डंकी रूट के जरिए लोगों को अमेरिका भेजा था 

आज यहां पंजाब पुलिस (Punjab Police) मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा ए.एस. राय तथा सेव लाइफ फाउंडेशन के संस्थापक पीयूष तिवारी द्वारा इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

Director General of Police (DGP) Punjab Gaurav Yadav
Director General of Police (DGP) Punjab Gaurav Yadav

दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने बताया कि यह समझौता दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जांच करने, ब्लैक स्पॉट की पहचान करने और लक्षित हस्तक्षेप पर केंद्रित होगा। उन्होंने आगे बताया कि ट्रैफिक कर्मियों को दुर्घटनाओं के विश्लेषण से संबंधित उन्नत तकनीकों में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे इस सहयोग के तहत नियमों को लागू करने और प्रभावी सड़क सुरक्षा उपायों को लागू करने की उनकी क्षमता में वृद्धि होगी।

उन्होंने कहा कि प्रमाण-आधारित उपायों के माध्यम से हम राज्यभर में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में महत्वपूर्ण कमी लाने और कीमती जानें बचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस सक्रिय दृष्टिकोण का उद्देश्य न केवल सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाना है, बल्कि सड़कों पर आने-जाने वाले सभी व्यक्तियों के बीच जवाबदेही और जागरूकता को भी प्रोत्साहित करना है।

जानें बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे

एडीजीपी ट्रैफिक ए.एस. राय ने कहा कि पंजाब पुलिस पेशेवर पुलिसिंग के लिए प्रतिबद्ध है ताकि पंजाब के लोग सड़कों पर यात्रा करते समय सुरक्षित महसूस कर सकें। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब ही एक ऐसा राज्य है जिसने पूरे भारत में बढ़ती दुर्घटनाओं की प्रवृत्ति को बदला है।

उन्होंने आगे बताया कि सड़क सुरक्षा बल (एसएसएफ) के अधीन आने वाले क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या में 48% की कमी आई है, जबकि राज्यभर में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में 5% की कमी आई है। वहीं, इसी अवधि में देश के अन्य हिस्सों में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की दर लगभग दोगुनी हो गई है।

गौरतलब है कि सेव लाइफ फाउंडेशन भारत और अन्य स्थानों पर सड़क सुरक्षा और ट्रॉमा केयर से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर समाधान प्रदान करके, विशेष रूप से गरीब समुदायों में मौतों और चोटों को कम करने पर ध्यान केंद्रित करके, सड़क दुर्घटनाओं में कीमती जानें बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *