डेली संवाद, जम्मू। IED Blast: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जम्मू (Jammu) जिले के अखनूर (Akhnoor) सेक्टर में LoC के पास IED ब्लास्ट हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक अखनूर सेक्टर में LoC के पास लालोली इलाके में IED ब्लास्ट हुआ। इसमें सेना के दो सैनिक शहीद और एक घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि जवान गश्त कर रहे थे, तभी इलाके में विस्फोट हुआ।


