डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: अगर आप भी प्रॉपर्टी टैक्स (Property Tax) नहीं देते है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। दरअसल जालंधर (Jalandhar) में नगर निगम की टीम ने प्रॉपर्टी टैक्स न देने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के मुताबिक नगर निगम की टीम ने प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली करने के तहत मॉडल टाऊन और पी.पी.आर. मॉल में बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम टीम ने मॉडल टाऊन और पी.पी.आर. मॉल में 4 प्रॉपर्टी को सील किया है।
समय-समय पर टैक्स चुकाने के लिए नोटिस भेजे जाते
ये कार्रवाई सुपरिंटैंडैंट महीप सरीन, राजीव ऋषि, भुपिंदर सिंह बड़िंग और इंस्पैक्टर सिकंदर गिल द्वारा की गई है। अधिकारियों ने बताया कि समय-समय पर बकाया टैक्स चुकाने के लिए नोटिस भेजे जाते हैं, लेकिन इसके बाद भी जब समय रहते भुगतान नहीं किया गया तो ये कार्रवाई की गई।