डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में श्री गुरु रविदास महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में बूटा मंडी (Buta Mandi) स्थित सतगुरु रविदास धाम में मेला शुरू हो गया है। इसी को लेकर आज मंगलवार को पूरे जालंधर शहर में श्री गुरु रविदास महाराज जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी।
जालंधर (Jalandhar) में शोभा यात्रा को लेकर जालंधर पुलिस ने कई पॉइंट से ट्रैफिक को डायवर्ट किया है। सुरक्षा के लिए शहर में करीब 1000 से ज्यादा पुलिस मुलाजिम तैनात किए गए हैं।

यहां से गुजरेगी शोभायात्रा
शोभायात्रा बूटा मंडी स्थित सतगुरु रविदास धाम, श्री गुरु रविदास चौक, डॉ. अंबेडकर चौक (नकोदर चौक), भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक), श्री राम चौक (पीएनबी चौक) से होता हुआ मिलाप चौक, शहीद भगत सिंह चौक, अड्डा होशियारपुर, माई हीरा गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, बस्ती अड्डा से होते हुए वापस गुरु रविदास चौक से सतगुरु रविदास धाम बूटा मंडी में समाप्त होगी।

शराब और मांस की दुकानें रहेंगी बंद
जिला प्रशासन ने आज श्री गुरु रविदास जी की जयंती के अवसर निकाली जाने वाली शोभायात्रा के मद्देनजर शहर में शराब और मांस के सभी ठेकों और दुकानें बंद रखने के हुक्म जारी किए हैं।
डिप्टी कमिश्नर जालंधर हिमांशु अग्रवाल ने कहा था कि श्री गुरु रविदास जी की जयंती पर सभी की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए आदेश दिए गए हैं कि जहां से भी शोभायात्रा निकलेगी उस क्षेत्र में शराब और मांग की दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।


