डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में एक तरफ जहां श्री गुरु रविदास जी महाराज की जयंती पर पूरा शहर भक्तिमय है, वहीं भारत नगर मार्केट में श्री गुरु रविदास जी मंदिर के पास शराब ठेका खुलने से संगत में भारी नाराजगी है। इस ठेके की शिकायत की जा रही है, लेकिन एक्साइज विभाग शराब ठेका नहीं बंद करवा रहा है।
जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) में चौगिट्टी के गुरुनानकपुरा के पास पड़ती भारत नगर मार्केट में श्री गुरु रविदास जी महाराज मंदिर के पास खुले शराब ठेके से जहां मोहल्ले वाले परेशान हैं, वहीं मंदिर की संगत को रोज परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंदिर के पास ही शराब ठेका होने से यहां शाम को शराबियों की भीड़ लग जाती है।

शराब ठेका खुला होने से धार्मिक भावनाएं आहत
मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि आज वे सभी श्री गुरु रविदास जी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। साथ ही शराब ठेका खुला होने से धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। उन्होंने कांग्रेस के जिला उप प्रधान दीनानाथ प्रधान के साथ मिलकर शराब ठेके की ईटीओ से शिकायत की।
जिला कांग्रेस के उप प्रधान दीनानाथ प्रधान ने बताया कि श्री गुरु रविदास जी महाराज मंदिर के पास शराब ठेका खुलने से सभी की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है। इसे लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन शराब ठेका बंद नहीं करवाया गया।

वीडियो और फोटो भेज कर ईटीओ से शिकायत
दीनानाथ प्रधान ने बताया कि शराब ठेके पर शाम होते खुली शराब बेची जा रही है। सड़क पर शराब परोसी जा रही है, जिससे मोहल्ले की महिलाएं और बच्चियों को यहां से गुजरना दूभर हो गया है। वहीं श्री गुरु रविदास जी महाराज मंदिर में शाम को आना जाना दुश्वार हो जाता है। उन्होंने कहा कि इसकी वीडियो और फोटो भेज कर ईटीओ से शिकायत की गई है।
देखें VIDEO
वहीं, श्री गुरु रविदास जी मंदिर से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि डीसी का आदेश है आज मंदिर और शोभायात्रा की जगहों पर शराब ठेका नहीं खोला जा सकता है, बावजूद इसके भारत नगर में मंदिर के साथ शराब ठेका खोलकर हमारी भावनाएं आहत की गई हैं। उन्होंने कहा कि अगर शराब ठेका बंद नहीं करवाया गया तो डीसी दफ्तर का घेराव किया जाएगा।
मंदिर से 165 फुट दूर होना चाहिए शराब ठेका
उधर, एक्साइज इंस्पैक्टर मोहित सोढ़ी ने बताया कि मंदिर से 50 मीटर के एरिए में कोई शराब ठेका नहीं खुल सकता है। अगर 50 मीटर यानि 165 फुट के दायरे में शराब ठेका आता है, तो ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जबकि मंदिर के पदाधिकारियों ने बताया कि मंदिर से महज 117 फुट की दूरी पर शराब ठेका खोला गया है। बावजूद इसके एक्साइज विभाग के इंस्पैक्टर और ईटीओ ठेकेदार पर मेहरबान हैं।


