डेली संवाद, मुंबई। Naga Chaitanya: साउथ सिनेमा के जाने-माने अभिनेता नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के साथ अपने तलाक (Divorce) पर पहली बार खुलकर बात की और कहा कि यह फैसला दोनों की भलाई के लिए लिया गया था।
उन्होंने कहा कि यह तलाक दोनों की सहमति से हुआ था। अब वे दोनों अपने-अपने जीवन में आगे बढ़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह एक टूटे हुए परिवार से आते हैं, इसलिए किसी भी रिश्ते को खत्म करने से पहले 1000 बार सोचेंगे।
हमने अपनी प्राइवेसी मांगी- नागा
रॉ टॉक्स विद वीके पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान नागा चैतन्य ने कहा, ‘हम दोनों ने अलग-अलग रास्तों पर जाने का फैसला किया। हमने अपनी वजहों से यह निर्णय लिया और एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। हम अपनी जिंदगी में अपने तरीके से आगे बढ़ रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि इससे ज्यादा कुछ समझाने की जरूरत है।
मैं उम्मीद करता हूं कि दर्शक और मीडिया इसका सम्मान करेंगे। हमने अपनी प्राइवेसी मांगी है। कृपया हमारा सम्मान करें और इस मामले में हमें अकेला छोड़ दें। लेकिन दुर्भाग्यवश यह अब एक चर्चा का मुद्दा बन गया है।’
नागा चैतन्य ने कहा, ‘मैं बहुत शालीनता के साथ आगे बढ़ा हूं। वह भी बहुत अच्छे से आगे बढ़ी हैं। हम अपनी जिंदगी खुद जी रहे हैं। मुझे फिर से प्यार मिल गया है। मैं बहुत खुश हूं और हमारे मन में एक-दूसरे के लिए बहुत सम्मान है। ऐसा नहीं है कि यह केवल मेरी लाइफ में हो रहा है, तो मेरे साथ अपराधी जैसा व्यवहार क्यों किया जाता है?’
टूटे हुए परिवार से आता हूं
नागा चैतन्य ने आगे कहा, ‘शादी खत्म करने का फैसला बहुत सोच-विचार के बाद और बहुत सम्मान के साथ लिया गया। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि यह मेरे लिए बहुत सेंसेटिव मामला है।
मैं एक टूटे हुए परिवार से आता हूं। मैं एक टूटे हुए परिवार का बच्चा हूं, इसलिए मुझे पता है कि अनुभव कैसा होता है। मैं रिश्ता तोड़ने से पहले 1000 बार सोचूंगा क्योंकि मैं इसके परिणामों को जानता हूं। यह आपसी फैसला था।’
चौथी वेडिंग एनिवर्सरी से पहले टूटी थी शादी
सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने 6 अक्टूबर 2017 को गोवा में पहले हिंदू रीति-रिवाज और फिर 7 अक्टूबर को क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी।
शादी के बाद से ही सामंथा ने अपने नाम में अक्किनेनी लगा लिया था, हालांकि अलग होने की खबरों के बीच ही सामंथा ने अपने ट्विटर हैंडल से अक्किनेनी हटाकर इसे सामंथा रूथ प्रभु कर लिया था। 6 अक्टूबर, 2021 को दोनों की शादी के चार साल पूरे होने वाले थे लेकिन इससे पहले ही ये अलग हो गए।