UK Immigration: अमेरिका के बाद इस देश की बड़ी कार्रवाई, 19 हजार अवैध प्रवासियों को देश से किया बाहर, कई पंजाबी भी शामिल

Muskan Dogra
2 Min Read
UK's crackdown on illegal immigrant workers

डेली संवाद, यूके। UK Immigration: बीते दिनों अमेरिका (America) द्वारा अवैध प्रवासियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है जिसके बाद हंगामा मच गया है। अमेरिका ने बड़ी मात्रा में अवैध प्रवासियों को वापिस अपने-अपने देश भेजा है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के 3 बड़े ट्रैवल एजैंट अंडरग्राउंड! इन्हीं ने डंकी रूट के जरिए लोगों को अमेरिका भेजा था 

बता दे जिन प्रवासियों को देश से बाहर निकाला गया उन लोगों के हाथों और पैरों में हथकड़ी थी जिसको लेकर हंगामा किया जा रहा है। जिन लोगों को डिपोर्ट किया गया है उसमें काफी मात्रा में पंजाब (Punjab) के लोग भी शामिल है।

19 हजार अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकाला

वहीं अब जानकारी मिली है कि अमेरिका के बाद अब ब्रिटेन (UK) ने भी अवैध प्रवासियों पर सख्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ब्रिटेन की सत्ता में लेबर पार्टी के आने के बाद से अब तक 19 हजार अवैध प्रवासियों और अपराधियों को देश से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

ब्रिटेन सरकार (UK Government) द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद पंजाब के लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है। बताया जा रहा है कि यूके की लेबर सरकार ने देश में अवैध रूप से काम करने वालों के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी है।

जनवरी में 828 परिसरों में की छापेमारी

जानकारी के मुताबिक ब्रिटिश गृह सचिव की निगरानी में की गई इस कार्रवाई के तहत जनवरी में 828 परिसरों में छापेमारी की गई और 609 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। ये कार्रवाई अवैध रूप से काम करने वालों पर की जा रही है।

गृह सचिव के कार्यालय से टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि हंबरसाइड में एक भारतीय रेस्टोरेंट से सात गिरफ्तारियां हुई है और चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *