डेली संवाद, अमेरिका। US Green Card: अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने जब से पद संभाला है तब से वह लगातार आव्रजन नियमों (Immigration Rules) में बदलाव कर रहे है। पिछले दिनों उन्होंने भारी मात्रा में अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकाला है।
इसके साथ ही उन्होंने वहां के कई नियमों को सख्त कर दिया है। वहीं छात्रों के लिए एक खुशी की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान के दौरान कहा था कि अमेरिका से ग्रेजुएट होने वाले विदेशी छात्रों को ग्रीन कार्ड दिया जाना चाहिए।
वहीं ट्रंप की ये बात सुनकर हर कोई हैरान हो गया है। राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने एक पॉडकास्ट में कहा था कि ”आपने उन लोगों के बारे में बहुत सी कहानियां सुनी होंगी जिन्होंने शीर्ष कॉलेजों से स्नातक किया है और वे यहां रहना चाहते थे, उनके पास एक कंपनी की योजना थी, संकल्प था और लेकिन वे कुछ नहीं कर सके।
देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों से लोगों को खो रहे:- ट्रंप
वे भारत वापस जाते हैं, वे चीन वापस जाते हैं और वहां कंपनियां शुरू करते हैं और फिर वे हजारों लोगों को रोजगार देकर अरबपति बन जाते हैं। ऐसा यहां भी किया जा सकता था।” उन्होंने कहा कि हम देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों से लोगों को खो रहे हैं।
इसलिए जो कोई भी कॉलेज से स्नातक करता है, चाहे आप दो साल या चार साल के लिए स्नातक करें, यदि आप कॉलेज से स्नातक करते हैं या डिग्री प्राप्त करते हैं, तो आपको इस देश में रहने के लिए स्वचालित रूप से ग्रीन कार्ड मिलना चाहिए।”
अभी तक नहीं की गई कई घोषणा
अब यहां सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या अमेरिकी विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को ग्रीन कार्ड मिलेगा? अभी तक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। यह बात उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान कही थी, लेकिन अभी तक इस पर कोई अमल नहीं किया है।