5G Service: इन उसेर्स लिए अच्छी खबर, जल्द मिलेगी 5G सर्विस

Mansi Jaiswal
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। 5G Service: Vi यूजर्स (VI Users) को जल्द 5G सर्विस का मजा मिल सकता है। कंपनी प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अपनी क्वार्टली रिपोर्ट पेश करते वक्त इस बात के बारे में बताया है। वीआई की सर्विस कब तक अवेलेबल होगी। इसके बारे में भी बताया गया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के 3 बड़े ट्रैवल एजैंट अंडरग्राउंड! इन्हीं ने डंकी रूट के जरिए लोगों को अमेरिका भेजा था 

वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने मार्च 2025 में अपने ग्राहकों के लिए 5G सर्विस लॉन्च करने की बात कही है। VI ने इस सप्ताह की शुरुआत में Q3 2024 रिपोर्ट की घोषणा करते हुए कहा, वह अगले महीने मुंबई से अपनी 5G सर्विस शुरू कर देगा।

VI यूजर्स को जल्द मिलेगा 5G का मजा

इसके बाद 5G सर्विस अप्रैल 2025 तक दिल्ली, बेंगलुरु, पटना और चेन्नई के यूजर्स के लिए अवेलेबल होगी। गौरतलब है कि VI ने सबसे पहले दिसंबर 2024 में देश के सभी 17 सर्किलों में स्पेसिफिक स्थानों पर 5G सर्विस के लिए टेस्टिंग शुरू की थी।

VI ने एक्स पर एक पोस्ट लिखा- जिसमें उसने बताया कि एमआरओ दिशानिर्देशों के अनुसार 5G सर्विस को सफलतापूर्वक शुरू किया गया है। कुछ दिन पहले कहा गया था कि कंपनी ने नॉन-स्टैंडअलोन के साथ 5G की टेस्टिंग शुरू कर दी है। बता दें नॉन-स्टैंडअलोन यानी NSA नेटवर्क 5G सर्विस देने के लिए 4G इन्फ्रास्ट्रक्चर का यूज करता है। इसमें लागत भी कम आती है। वहीं, दूसरी तरफ स्टैंडअलोन (SA) नेटवर्क भी होता है, जो जियो के पास है। इसमें लागत ज्यादा आती है लेकिन सर्विस भी बेहतर मिलती है।

Jio
Jio

जियो और एयरटेल के पास बड़ा यूजरबेस

जियो और एयरटेल जैसी कंपनियां पहले से ही 5G सर्विस पेश करती हैं और अब इस मार्केट में VI भी एंट्री करने के लिए तैयार है। वीआई के आने से मार्केट में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। कहा जा रहा है कि जियो और एयरटेल की तुलना में VI के प्लान्स की कीमत किफायती हो सकती है।

वोडाफोन आइडिया के 5G प्लान

VI यूजर्स के लिए अनलिमिटेड 5G प्लान अवेलेबल हैं। इनकी शुरुआती कीमत 299 रुपये और पोस्टपेड यूजर्स के लिए शुरुआती कीमत 451 रुपये है।

VI का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान

VI का चीपेस्ट पोस्टपेड प्लान 451 रुपये में आता है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, हर महीने 3000 SMS और 50GB डेटा के साथ आता है, साथ ही रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड नाइट डेटा भी मिलता है। इसमें 200GB डेटा रोलओवर लिमिट है। Vi गेम्स को एडेड बेनिफिट के रूप में बंडल किया गया है।

इसमें 3 महीने के लिए Vi Movies & TV, 1 साल का Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन, 360 दिनों के लिए SonyLIV, 1 साल के लिए SunNXT, 1 साल के लिए EaseMyTrip और 1 साल के लिए Norton मोबाइल सिक्योरिटी मिलती है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Holi 2025: आज होली और रमजान का जुमा एकसाथ, पुलिस प्रशासन अलर्ट, यूपी में तिरपाल से ढकी गईं मस्जिदें,... American Airlines: 172 यात्रियों से भरे विमान में लगी आग, एयरपोर्ट पर मची भगदड़ Jalandhar News: जालंधर नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच में फेरबदल, ज्वाइंट कमिश्नर की छुट्टी, 'डिच मैन' ... Punjab News: पंजाब में बच्चे का अपहरण, पुलिस और किडनैपरों के बीच 20 मिनट तक चली गोलियां, 1 बदमाश की ... Punjab News: पंजाब सरकार क्षेत्रीय स्पाइनल इंजरी सेंटर मोहाली में सुविधाओं को और बेहतर करेगी- डॉ. बल... IKGPTU: पीटीयू में "पढ़ाई के दौरान तनाव प्रबंधन" विषय पर एक दिवसीय जागरूकता सेमिनार का आयोजन Punjab News: परिवहन मंत्री की उपस्थिति में सरकारी बसों को डीजल आपूर्ति के लिए आई.ओ.सी. के साथ समझौता Punjab News: नशों विरुद्ध युद्ध; अब तक 1259 एफ.आई.आर दर्ज, 1758 गिरफ्तार Punjab News: मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कैबिनेट ने 21 मार्च से बजट सत्र बुलाने की मंजूरी दी Punjab News: सीएम मान ने यूएई के राजदूत से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा