डेली संवाद, करनाल। Fraud Travel Agent: आए दिन ट्रैवल एजेंटों द्वारा विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के मामले सामने आते रहते है। ट्रैवल एजेंट भोले-भाले लोगों से पैसा ऐंठ कर उन्हें ठगी का शिकार बनाते है।
ऐसा ही एक मामला हरियाणा (Haryana) के करनाल से सामने आ रहा है यहां कनाडा (Canada) भेजने के नाम पर 21 लाख की ठगी कर ली गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत में अरडाना निवासी गौरव ने बताया कि उसके जानकार जींद के अलेवा गांव निवासी गोविंद को कनाडा जाना था।
पैसे लेकर थमा दी फर्जी टिकट और वीजा
इसके लिए उनकी पेहवा निवासी आरोपी सुभाष शर्मा और अमित के साथ बातचीत हुई थी। आरोपियों ने उनसे 21 लाख रुपये मांगे थे। उन्होंने आरोपियों को रुपये दे दिए। कुछ दिनों के बाद आरोपियों ने उसे गोविंद के नाम से कनाडा (Canada) का वीजा व फर्जी टिकट दे दी।

इसके बाद जब उन्होंने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को काबू कर लिया जाएगा।


