डेली संवाद, पटना। IAS Officers Transfers: सरकार ने 11 IAS अफसरों का तबादला कर दिया है। इनमें नगर निगम (Municipal Corporation) के कमिश्नर भी शामिल हैं। सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 2005 बैच के आईएएस अधिकारी अजय यादव (IAS Ajay Yadav) को शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है।
बिहार (Bihar) सरकार ने उन्हें अगले आदेश तक उच्च शिक्षा निदेशक और बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम के प्रबंध निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, इस निगम के प्रबंध निदेशक और उच्च शिक्षा निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहे अभय झा को स्थानांतरित कर उन्हें ग्रामीण कार्य विभाग का संयुक्त सचिव नियुक्त गया है।
इन अफसरों का हुआ तबादला
अधिसूचना के मुताबिक, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक उदयन मिश्रा को स्थानांतरित करते हुए पर्यटन विभाग के विशेष सचिव बनाया गया है। इन्हें अगले आदेश तक पर्यटन निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर सचिव अहमद महमूद को अगले आदेश तक इसी विभाग के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जमुई के बंदोबस्त अधिकारी पवन कुमार सिन्हा को स्थानांतरित कर जल संसाधन विभाग के अपर सचिव पद नियुक्त किया गया है।
संसदीय कार्य विभाग के अपर सचिव
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग में नियोजन व प्रशिक्षण निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे श्याम बिहारी मीणा को इस पद की पूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। पूर्णिया के बंदोबस्त पदाधिकारी राजेश कुमार को स्थानांतरित कर संसदीय कार्य विभाग के अपर सचिव बनाया गया है।
समाज कल्याण विभाग के निदेशक, निःशक्तता विजय प्रकाश मीणा को स्थानांतरित कर नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव बनाया गया है। बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) के प्रबंध निदेशक योगेश कुमार सागर को स्थानांतरित करते हुए समाज कल्याण विभाग के निदेशक, निःशक्तता के पद पर पदस्थापित किया गया है।
पटना नगर निगम के कमिश्नर का तबादला
योगेश कुमार सागर को अगले आदेश तक समाज कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त दिनेश कुमार को अगले आदेश तक मुंगेर प्रमंडल का आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
पटना नगर निगम के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी एवं नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर को अगले आदेश तक बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।