डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतों को 12 फरवरी 2025 के लिए जारी कर दिया गया है। 12 फरवरी के दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक समान हैं। आज के दिन भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।
12 फरवरी को भी पेट्रोल और डीजल के भाव को तेल कंपनियों ने वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है लेकिन ताजा कीमतों के मुताबिक, आम लोगों को कोई राहत नहीं मिली है। हालांकि यहां आप अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के भाव की जानकारी ले सकते हैं।

इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 76.79 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 73.07 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 12 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं।
नई दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 94.77 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.80 रुपये प्रति लीटर है।


