डेली संवाद जालंधर Punjab News: US India Illegal Immigrants Deportation- बीते दिनों अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने अवैध रूप से अमेरिका जाने वालों भारतीय के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया था।
दरअसल अमेरिका ने बड़ी मात्रा में अवैध प्रवासियों को वापिस अपने-अपने देश भेज दिया था जिसके बाद हंगामा मच गया है। बता दे जिन प्रवासियों को देश से बाहर निकाला गया उन लोगों के हाथों और पैरों में हथकड़ी थी।
डिपोर्ट हुए लोगों से पुलिस ने की पूछताछ
जिन लोगों को डिपोर्ट किया गया है उसमें काफी मात्रा में पंजाब (Punjab) के लोग भी शामिल थे। डिपोर्ट हुए लोगों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है ताकि जिन एजेंटों ने इनको अवैध रूप से अमेरिका भेजा था उनके बारे में जानकारी मिले।

वहीं जब पुलिस ने युवकों से बातचीत की तो पुलिस हैरान हो गई। डिपोर्ट हुए युवकों ने पुलिस को बताया कि वह लोग अपने स्तर पर दुबई गए थे, उन्हें दुबई भेजने में किसी भी एजेंट का कोई हाथ नहीं था। दुबई पहुंचने के बाद उन्होंने आगे मेक्सिको जाने के लिए वहां के लोगों से संपर्क किया था।

बता दे कि इस बात की जानकारी जालंधर व होशियारपुर जिले के पांच युवकों ने दी है जिनको पुलिस ने पूछताछ के लिए मंगलवार को जालंधर बुलाया था। जानकारी मुताबिक पूछताछ के लिए पुलिस ने रकिंदर सिंह के अलावा कैंट में रहने वाले पलवीर सिंह, फिल्लौर के लांडरां गांव के दविंदरजीत सिंह, एक युवक शाहकोट और एक युवक होशियारपुर को बुलाया था।
पैसे वापस देने का लालच
कहा ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ चुप्पी के दो कारण हो सकते हैं। माना जा रहा है कि जिन ट्रैवल एजेंटों ने इन युवकों को डंकी रूट से अमेरिका भिजवाया था, वे अब इन्हें लिए गए रुपये लौटाने का प्रलोभन दे रहे हैं। दूसरा कारण यह भी है कि डिपोर्ट होकर आए लोग यह नहीं चाहते कि इस मामले में उनके स्वजनों का नाम किसी तरह आए।
जिन ट्रैवल एजेंटों ने इन लोगों को डंटी रूट से अमेरिका भेजा था, उन्होंने यह पहले ही बता दिया था कि वे अवैध तरीके से अमेरिका भेज रहे हैं। इसके बावजूद उन्होंने ट्रैवल एजेंटों को लाखों रुपये दिए। इस पूरे मामले में उनके स्वजन फंस न जाएं इसलिए भी वे पुलिस के पास ट्रैवल एजेंटों की शिकायत करने से बच रहे हैं।


