डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब (Punjab) में मौसम (Weather) लगातार बदल रहा है, उत्तर भारत से सर्दी लगभग खत्म हो चुकी है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब हल्की ठंड सिर्फ सुबह और शाम को ही रह गई है और धूप के कारण पूरे दिन गर्मी का एहसास हो रहा है।
फरवरी महीने में इतनी गर्मी मई और जून में पड़ने वाली गर्मी का बड़ा संकेत दे रही है। पिछले कुछ दिनों से पंजाब और चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश के 8 जिलों में तापमान 25 डिग्री के पार पहुंच गया है।

इन जिलों में शहीद भगत सिंह नगर, मोहाली, पठानकोट, लुधियाना, पटियाला, फाजिल्का, फतेहगढ़ साहिब और रोपड़ शामिल हैं। इसके साथ ही चंडीगढ़ के तापमान में 0.4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।


