Sex Racket: इंटरनैशनल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, रशियन लड़की के साथ वकील समेत 11 लोग गिरफ्तार

Daily Samvad
7 Min Read
Russian Sex Racket Exposed Arrest Update News1
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, रायपुर। Sex Racket: शहर के VIP रोड में एक विदेशी लड़की (रशियन) के हंगामे के बाद सेक्स रैकेट (Sex Racket) का खुलासा हुआ है। विदेश और कई राज्यों से लड़कियों को इस काम के लिए बुलाया जाता था। पुलिस ने एक दलाल समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों की सेक्स रैकेट में भूमिका थी।

यह भी पढ़ें: जालंधर के 3 बड़े ट्रैवल एजैंट अंडरग्राउंड! इन्हीं ने डंकी रूट के जरिए लोगों को अमेरिका भेजा था 

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में बड़े स्तर पर सेक्स रैकेट चल रहा था। पुलिस ने बताया कि, हादसा और हंगामा के बाद रशियन युवती और भावेश आचार्य (लोक अभियोजक डीआरआई) से पूछताछ की गई। जिसके बाद तेलीबांधा पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को जांच में लगाया गया। तब पता चला कि, लड़कियों से तेलीबांधा, सरस्वती नगर स्थित होटलों में देह व्यापार कराया जा रहा था।

Russian Sex Racket Exposed Arrest Update News
Russian Sex Racket Exposed Arrest Update News

Locanto App से धंधा

उज्बेकिस्तान की लड़की ने पुलिस को बताया कि, जुगल कुमार के बुलाने पर वो मुंबई से रायपुर आई थी। रायपुर में भावेश आचार्य से मिली। जिसके बदले 27 हजार दिया गया। जब पुलिस ने रवि ठाकरे और जागेंद्र उके उर्फ मोहन को पकड़ा, तो उन्होंने बताया कि, Locanto App के जरिए ग्राहकों को लड़कियों की तस्वीरें और रेट भेजते थे।

मुख्य आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

घटना के बाद मुख्य आरोपी जुगल कुमार भागकर पश्चिम बंगाल में छिप गया था। जिसे रायपुर पुलिस की टीम ने 24 परगना पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ तेलीबांधा थाने में अपराध क्रमांक 89/25 धारा 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत केस दर्ज किया है।

Russian Sex Racket Exposed Arrest
Russian Sex Racket Exposed Arrest

इन 11 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

आरोपी का नाम, उम्रकहां से रहने वाले
रवि ठाकरे (55)आर.डी.ए. कॉलोनी, रायपुर
जागेंद्र उके उर्फ मोहन (29)गुढ़ियारी, रायपुर
बृजेश साहा (35)अंबिकापुर, हाल निवास रायपुर
मोह. साजिद (28)संतोषी नगर, रायपुर
दिनेश लिलवानी (30)टिकरापारा, रायपुर
शेख इमरान (34)टिकरापारा, रायपुर
अमित सोनी (28)पुरानी बस्ती, रायपुर
रमेन्द्र पाठक (32)डीडी नगर, रायपुर
शेख नूरूल हक (49)टिकरापारा, रायपुर
र्गेश पनागर (25)कवर्धा
जुगल कुमार राय (39)पश्चिम बंगाल, हाल निवास रायपुर

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक 5-6 फरवरी की रात करीब 12:30 बजे VIP रोड पर बिलासपुर पासिंग एक कार स्कूटी सवार तीन युवकों को जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए, जिसमें एक की मौत हो गई है। हादसे के बाद आस–पास के लोगों ने कार को घेर लिया।

कार के नंबर प्लेट के ऊपर एक और प्लेट लगी हुई थी। इस पर भारत सरकार लिखा हुआ था। कार में विदेशी युवती नोरा (बदला हुआ नाम) के साथ युवक जो सरकारी वकील भी है, वह सवार थे। युवती देखने में विदेशी नागरिक लग रही थी। ऐसे में आस–पास खड़े लोग उसे रशियन–रशियन पुकारने लगे।

Russian Sex Racket Exposed Arrest Update
Russian Sex Racket Exposed Arrest Update

विदेशी युवती ने किया हंगामा

हंगामे के चलते थोड़ी ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने इन दोनों को थाने चलने कहा, लेकिन विदेशी युवती अपना फोन मांगने लगी। युवती मौके पर मौजूद एक पुलिस के जवान पर आरोप लगाती है कि उसने उसका फोन लिया है।

पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन युवती नहीं मानी। मौके पर कोई महिला कॉन्स्टेबल भी नहीं थी। इस चक्कर में विवाद सुलझने में देर होने लगी। युवती के साथी से उसे समझाने को कहा गया।

लेकिन युवती नशे में थी और अपना फोन लिए बिना जाने को तैयार नहीं थी। करीब 45 मिनट तक बीच सड़क तमाशा चलता रहा। इसके बाद जबरदस्ती पुलिस की गाड़ी में बैठाकर दोनों को थाने लाया गया।

टूरिस्ट वीजा पर उज्बेकिस्तान से मुंबई आई

पुलिस जांच में पता चला कि नोरा 20 जनवरी को टूरिस्ट वीजा पर उज्बेकिस्तान से मुंबई आई। नोरा 30 जनवरी को रायपुर पहुंची थी। इसके बाद 31 जनवरी को उसकी वकील के साथ दलाल के माध्यम से पहली मुलाकात हुई। वे दोनों साथ में वीआईपी रोड स्थित एक होटल में रुके थे।

इसके बाद वकील ने फिर एक बार 5 और 6 फरवरी की दरमियानी रात नोरा से होटल में मुलाकात की। बताया जा रहा है कि पुलिस को कुछ ऐसे सबूत भी मिले हैं, जिसमें वकील के बैंक अकाउंट से दो बार 27-27 हजार का पेमेंट किया गया है।

5-6 फरवरी की रात एक्सीडेंट के बाद हुए बवाल के बाद पुलिस जांच–पड़ताल के लिए सरस्वती नगर स्थित उस होटल पर पहुंची, जहां नोरा ठहरी हुई थी। यहां पता चला कि उसका सामान पुलिस के आने से पहले ही उसकी एक सहेली लेकर जाकर चुकी है।

नोरा की सहेली सोफिया भी पकड़ी गई

पुलिस ने इसके बाद नोरा की सहेली का पता लगाया। पता चला कि वह VIP रोड स्थित एक होटल में रुकी हुई है। पुलिस बिना देर किए इस होटल में पहुंची। होटल के कमरा नंबर 506 से पुलिस ने नोरा की सहेली सोफिया (बदला हुआ नाम) काे हिरासत में लिया।

पता चला कि, नोरा को स्पेशल डिमांड पर उज्बेकिस्तान से रायपुर बुलाया गया था। इतना ही नहीं नोरा के साथ उसकी सहेली सोफिया दोनों के लिंक प्रॉस्टिट्यूशन से जुड़े हुए हैं। दोनों रायपुर के अलग–अलग होटल्स में ठहरी हुई थीं।

इस मामले की जांच के दौरान एक यह बात भी सामने आ रही है कि इन रशियन युवतियों को 7 और 9 हजार रुपए एक दिन के दिए जाते थे, जबकि दलाल ग्राहकों से 25 से लेकर 40 हजार रुपए तक वसूल करते थे। युवतियों के आने जाने और होटल में ठहरने का खर्च दलाल करता है।



















Share This Article
Follow:
Daily Samvad एक विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जहां हम देश-दुनिया, राजनीतिक विश्लेषण, प्रदेश, शिक्षा, बिज़नेस, मनोरंजन, खेल, स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र की ख़बरें सरल भाषा में आप तक पहुंचाते हैं। हमारा उद्देश्य है—जनता की आवाज़ बनकर निष्पक्ष पत्रकारिता को आगे बढ़ाना। डेली संवाद ऑनलाइन के महाबीर जायसवाल फाउंडर चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत राजनीति की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री गजेंद्र शेखावत के Media Consultant भी रहे हैं। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है। संपर्क नंबर: +91-98881-90945 ईमेल: mmmmediahouse@gmail.com
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *