डेली संवाद, कनाडा। Canada-Punjab News: विदेश से आए दिन पंजाब (Punjab) के युवकों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के युवक की विदेश में मौत हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के युवक की कनाडा (Canada) में सड़क हादसे में मौत हो गई है। मृतक की पहचान दविंदर सिंह (21) के रूप में हुई है जोकि पंजाब के संगरूर के गांव खेरी खुर्द का रहने वाला बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि मृतक 19 फरबरी 2024 को कनाडा में पढ़ाई करने के लिए गया था। बीते दिनों वह कुछ सामान खरीदने के लिए घर से बाहर निकला था तभी उसका एक्सीडेंट हो गया जिसमे उसकी मौत हो गई।


