डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: नगर निगम जालंधर (Municipal Corporation Jalandhar) के हाउस की बैठक की तैयारी शुरू हो गई है। निगम हाउस की बैठक 20 फरवरी के बाद कभी भी हो सकती है। इसके लिए मेयर वनीत धीर ने सभी ब्रांचों के हेड से प्रपोजल बनाने के लिए कहा है। जिससे शहर में विकास कामों में कोई कमी न रहने पाए।
जालंधर (Jalandhar) के मेयर वनीत धीर (Vaneet Dhir Mayor) ने अफसरों को निर्देश दिया है कि बीएंडआर और ओएंडएम ब्रांच के इंजीनियर पार्षदों से मिलकर बात करें और उनके वार्ड में होने वाले विकास कामों को संबंध में प्रपोजल तैयार करें, जिससे आने वाले दिनों में शहर में विकास काम शुरू किए जा सके।
विकास कामों का निरीक्षण करेंगे
इसे लेकर मेयर वनीत धीर ने आज अफसरों के साथ मीटिंग है। उन्होंने शहर में होने वाले विकास कामों के बारे में पूरी जानकारी हासिल की। मेयर वनीत धीर ने कहा है कि इसे लेकर वे विकास कामों का निरीक्षण करेंगे। आपको बता दें कि मेयर वनीत धीर की यह पहली हाउस मीटिंग है। इसे लेकर अफसरों के साथ साथ मेयर ने भी पूरी तैयारी की है।