डेली संवाद, उत्तराखंड। Pension Hike: पूर्व विधायकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि उत्तराखंड (Uttarakhand) में पूर्व विधायकों की पेंशन 40 हजार रुपये से बढ़ाकर 60 हजार रुपये प्रतिमाह करने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने स्वीकृत कर दिया है।
इसके साथ ही प्रथम वर्ष के बाद शेष के लिए प्रतिवर्ष की जाने वाली वृद्धि को भी दो हजार से बढ़ाकर तीन हजार रुपये किया गया है। राज्य में वर्तमान में 103 पूर्व विधायक पेंशन ले रहे हैं। इसके अलावा विधायकों को प्रतिमाह मिलने वाले पेट्रोल-डीजल भत्ते की राशि में भी ढाई हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
अभी तक पूर्व विधायकों के लिए प्रथम वर्ष की पेंशन 40 हजार रुपये तय है। इसके बाद उनके कार्यकाल के आधार पर प्रति वर्ष दो हजार रुपये की वृद्धि इसमें की जाती है। इस प्रकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करने पर पूर्व विधायक को 48 हजार रुपये की पेंशन मिलती है। अब पूर्व विधायकों के लिए प्रथम वर्ष की पेंशन 60 हजार रुपये होगी।
इसके बाद उनके कार्यकाल के आधार पर प्रतिवर्ष तीन हजार रुपये की बढ़ोतरी इसमें होगी। इसके अलावा कैबिनेट ने विधायकों को प्रतिमाह मिलने वाले डीजल-भत्ते की राशि में वृद्धि के प्रस्ताव को भी स्वीकृत कर दिया। अभी तक विधायकों को इस भत्ते के रूप में प्रतिमाह 22,500 रुपये की राशि मिलती है। इसे बढ़ाकर अब 25,000 रुपये किया गया है।