डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: सरकारी तेल कंपनियों की ओर से शुक्रवार को जारी पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में बड़ा उलटफेर दिख रहा है। ग्लोबल मार्केट में आज क्रूड के भाव नीचे आने के बावजूद कई शहरों में तेल की खुदरा कीमतों में उछाल दिख रहा है।
यूपी और बिहार के कई जिलों में आज तेल के दाम बढ़ गए हैं, जबकि कुछ शहरों में गिरावट दिख रही है। वैसे दिल्ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में आज भी तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं। सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 15 पैसे सस्ता होकर 94.58 रुपये लीटर बिक रहा है।

डीजल भी 18 पैसे गिरा और 87.68 रुपये लीटर पहुंच गया है। गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 94.87 रुपये लीटर तो डीजल 12 पैसे चढ़कर 88.01 रुपये लीटर बिक रहा है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 70 पैसे बढ़त के साथ 106.11 रुपये और डीजल 66 पैसे चढ़कर 92.92 रुपये लीटर हो गया है।


