Punjab News: पंचायत मंत्री द्वारा सभी ग्रामीण परियोजनाओं और कार्यों को समयबद्ध पूरा करने के आदेश

Mansi Jaiswal
4 Min Read
Saund orders timely completion of all rural projects

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने विभाग के उच्च अधिकारियों से कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) की अगुवाई में प्रदेश को रंगला पंजाब बनाने के लिए सजग प्रयास किए जा रहे हैं और राज्य में एक सुनहरा दौर लाने के लिए गांवों का चौमुखी विकास करने के लिए सभी अधिकारियों को मेहनत और ईमानदारी से कर्तव्य निभाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: जालंधर के 3 बड़े ट्रैवल एजैंट अंडरग्राउंड! इन्हीं ने डंकी रूट के जरिए लोगों को अमेरिका भेजा था 

उन्होंने कहा कि गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए जितने भी ग्रामीण परियोजनाएं और कार्य चल रहे हैं, उन्हें समयबद्ध पूरा किया जाए। पंचायत भवन में विभाग के उच्च अधिकारियों, ADC, DDPO, BDPO और विभिन्न विंगों के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए तरुनप्रीत सिंह सौंद (Tarunpreet Singh Saund) ने कहा कि पंजाब के गांवों को मॉडल गांवों के रूप में विकसित किया जाना चाहिए।

कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई

उन्होंने स्पष्ट किया कि गांवों में चल रहे सभी विकास कार्यों में देरी और ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जानबूझकर अनदेखी करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सौंद द्वारा जनवरी महीने में की गई विभाग की पहली बैठक के दौरान जो लक्ष्य जिला अधिकारियों को दिए गए थे, उनकी समीक्षा भी की गई और सभी को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए। उन्होंने सभी सरकारी योजनाओं के लाभ को निचले स्तर तक पहुंचाने के निर्देश दिए ताकि गांववासी अपने क्षेत्रों का अधिकतम विकास और उन्नति करवा सकें।

नरेगा कार्ड बनाया जाए

ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री ने मनरेगा के जॉब कार्ड बनाने के लिए गांवों में लगाए गए विशेष कैंपों के बारे में भी जानकारी मांगी और जहां भी कोई कमी पाई गई, उसे तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांवों में अधिक से अधिक रोजगार देने के लिए हर जरूरतमंद का नरेगा कार्ड बनाया जाए।

सौंद ने कहा कि पंजाब के विकास के लिए गांवों का सर्वांगीण विकास होना अनिवार्य है और इसे सुनिश्चित करने के लिए वह जल्दी ही स्थानीय जन प्रतिनिधियों, खासकर विधायकों के साथ मिलकर जिला स्तर पर बैठकें आयोजित करेंगे।

Tarunpreet Singh Saund
Tarunpreet Singh Saund

दी ये सलाह

इन बैठकों में स्थानीय जिले के पंचायत विभाग के सभी अधिकारियों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि जमीनी स्तर पर किए जाने वाले विकास कार्यों में स्थानीय विधायकों की भागीदारी को सुनिश्चित किया जाए।

इसके अलावा, तरुनप्रीत सिंह सौंद ने निर्देश दिए कि पंचायत भूमि को पारदर्शी तरीके से ठेके पर देने की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए ताकि इससे होने वाली आय को गांवों के विकास पर खर्च किया जा सके। सौंद ने सभी अधिकारियों को सजगता और ईमानदारी से जन सेवा करने के लिए प्रेरित किया और 31 मार्च 2025 तक सभी लक्ष्यों को पूरा करने की सलाह दी।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर विशेष रूप से गांवों में बन रहे आंगनवाड़ी केंद्रों, खेल मैदानों और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने के लिए भी पंचायत मंत्री ने निर्देश दिए।

मीटिंग में विभाग के प्रबंधकीय सचिव दिलराज सिंह, डायरैक्टर परमजीत सिंह, जेडीसी डॉ. शीना अग्रवाल, मुख्य दफ्तर के उच्च अधिकारियों के अलावा पूरे पंजाब के एडीसीज़ (विकास), डीडीपीओज़, बीडीपीओज़ और विभिन्न विंगों के अधिकारी उपस्थित थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Sunita Williams Return: जल्द पृथ्वी पर वापस लौटेंगे नासा के फंसे अंतरिक्ष यात्री, स्पेस पहुंचा मस्क ... Punjab News: पंजाब पुलिस अजनाला पुलिस स्टेशन हमले के केस में अमृतपाल सिंह के 7 साथियों को करेगी गिरफ... Power Cut: पंजाब में पावर सप्लाई बंद, बिजली सुबह से शाम तक रहेगी प्रभावित Punjab News: 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री मान ने श्री हरमंदिर साहिब में टेका माथा Punjab News: पंजाब पुलिस ने 16वें दिन 424 स्थानों पर छापेमारी; 63 नशा तस्कर गिरफ्तार Punjab News: कैबिनेट मंत्री गोयल ने नए रूटों पर चलने वाली बसों को दिखाई हरी झंडी Punjab News: पंजाब पुलिस ने नशे की तस्करी से जुड़े वित्तीय लेन-देन में सहायता करने वाले हवाला ऑपरेटर... Punjab News: पंजाब पहुंचा विदेश में मृत युवक का शव, परिवार ने सरकार से की जांच मांग Punjab News: पुलिस और जिला प्रशासन ने नशा बेचने वालों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई Punjab News: उद्योग भवन स्टोर से पंजाब सरकार की अहम फाइल चोरी, FIR दर्ज