डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब पुलिस (Punjab Police) के थाना इंचार्ज के घर पुलिस विभाग की दबिश की गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, शेखपुर थाना इंचार्ज सुरजीत सिंह के घर पर पुलिस ने दबिश दी है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली कि थाना इंचार्ज सुरजीत सिंह सरकारी गाड़ी में अमृतसर से हवाला राशि लेकर आया था।
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी तुरन्त सुरजीत सिंह के घर पहुंची और 2 घंटे तक तक जांच की। इसके बाद थाना इंचार्ज सुरजीत सिंह को एक बैग व अन्य दस्दावेजों सहित पुलिस पार्टी अपने साथ ले गई। फिलहाल इस मामले में अभी कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।


