डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में लगातार भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है लेकिन वहीं दूसरी तरफ सरकार द्वारा इसको रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे है। पंजाब सरकार (Punjab Government) भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपना रही है।
इसी को लेकर एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि सीएम मान ने अफसरों को सख्त आदेश जारी किए है। पंजाब सरकार ने सभी डी.एम., एस.डी.एम., एस.एस.पी. और एस.एच.ओ. को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रष्टाचार रोकने के आदेश दिए हैं।

इसके साथ ही सरकार ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनके क्षेत्र में भ्रष्टाचार हुआ तो उन अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और साथ ही आम जनता और संबंधित क्षेत्रों के विधायकों से फीडबैक लिया जाएगा।


