Punjab News: पंजाब पुलिस ने 2025 की सबसे बड़ी हेरोइन की खेप बरामद; 30 Kg हेरोइन सहित आरोपी गिरफ्तार

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Punjab Police recovers biggest heroin consignment of 2025

डेली संवाद, चंडीगढ़/अमृतसर। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के दिशा-निर्देशों पर चल रही नशे के खिलाफ जंग के दौरान इस साल की सबसे बड़ी हेरोइन की बरामदगी करते हुए अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने 30 किलोग्राम हेरोइन सहित एक तस्कर को गिरफ्तार करके सीमा पार से तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया है। यह जानकारी आज यहाँ पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव (Gaurav Yadav) ने दी।

यह भी पढ़ें: जालंधर के 3 बड़े ट्रैवल एजैंट अंडरग्राउंड! इन्हीं ने डंकी रूट के जरिए लोगों को अमेरिका भेजा था 

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गुरसिमरनजीत सिंह उर्फ सिमरन निवासी बासर्के गिलां, घरिंडा, अमृतसर (Amritsar) के रूप में हुई है। हेरोइन की बड़ी खेप बरामद करने के अलावा पुलिस टीमों ने उसकी फोर्ड फिएस्टा कार, जिसमें वह खेप डिलीवर करने जा रहा था, को भी जब्त कर लिया है।

Director General of Police (DGP) Punjab Gaurav Yadav
Director General of Police (DGP) Punjab Gaurav Yadav

तस्करी रैकेट का पर्दाफाश

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गुरसिमरनजीत सिंह बड़े पैमाने पर हेरोइन तस्करी में शामिल था और यह रिपोर्ट मिली थी कि उसने हाल ही में सीमा पार से तस्करी की गई हेरोइन की एक बड़ी खेप प्राप्त की थी।

उन्होंने आगे बताया कि जांच के दौरान यह भी पता चला है कि पाकिस्तान आधारित तस्करों ने नशे के पदार्थों की यह खेप ड्रोन के माध्यम से भेजी थी। डीजीपी ने कहा कि इस रैकेट में शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान करने और तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए जांच जारी है।

तलाशी के दौरान कार में…

इस कार्रवाई संबंधी जानकारी देते हुए सीनीयर सुपरडंट आफ पुलिस (एसएसपी) अमृतसर ग्रामीण चरणजीत सिंह ने बताया कि आरोपी गुरसिमरनजीत सिंह के नशे के पदार्थों की तस्करी में शामिल होने के संबंध में मिली खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए एसएचओ घरिंडा की अगुवाई में अमृतसर ग्रामीण पुलिस की टीमों ने चेकिंग के लिए शक्की फोर्ड फिएस्टा कार को रोका।

उन्होंने बताया कि कार की तलाशी के दौरान कार में छुपा हुआ एक काला बैग मिला जिसमें से हेरोइन के चार पैकेट – प्रत्येक का वजन 7.5 किलोग्राम था – बरामद हुए।

मामला दर्ज

एसएसपी ने बताया कि इस तस्करी नेटवर्क के मुख्य स्रोत और नशे के वितरण नेटवर्क के बारे में जानकारी लेने के लिए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि इस संबंध में अन्य गिरफ्तारियों की संभावना है।

इस संबंध में एफआईआर नंबर 30 दिनांक 14-02-2025 को अमृतसर ग्रामीण के पुलिस स्टेशन घरिंडा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी) और 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Sunita Williams Return: जल्द पृथ्वी पर वापस लौटेंगे नासा के फंसे अंतरिक्ष यात्री, स्पेस पहुंचा मस्क ... Punjab News: पंजाब पुलिस अजनाला पुलिस स्टेशन हमले के केस में अमृतपाल सिंह के 7 साथियों को करेगी गिरफ... Power Cut: पंजाब में पावर सप्लाई बंद, बिजली सुबह से शाम तक रहेगी प्रभावित Punjab News: 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री मान ने श्री हरमंदिर साहिब में टेका माथा Punjab News: पंजाब पुलिस ने 16वें दिन 424 स्थानों पर छापेमारी; 63 नशा तस्कर गिरफ्तार Punjab News: कैबिनेट मंत्री गोयल ने नए रूटों पर चलने वाली बसों को दिखाई हरी झंडी Punjab News: पंजाब पुलिस ने नशे की तस्करी से जुड़े वित्तीय लेन-देन में सहायता करने वाले हवाला ऑपरेटर... Punjab News: पंजाब पहुंचा विदेश में मृत युवक का शव, परिवार ने सरकार से की जांच मांग Punjab News: पुलिस और जिला प्रशासन ने नशा बेचने वालों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई Punjab News: उद्योग भवन स्टोर से पंजाब सरकार की अहम फाइल चोरी, FIR दर्ज