डेली संवाद, अमेरिका। America News: अमेरिका (America) में सत्ता संभालने के बाद से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं और कई फैसले लिए हैं। इस बीच अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उद्यमी एलन मस्क ने सरकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई की है।
देश में 10 हजार लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी बेरोजगार वो थे जो 2 साल से कम समय से काम कर रहे थे। देश में 23 लाख संघीय कर्मचारियों की संख्या कम करने के लिए यह बड़ा कदम उठाया गया है।

परिणामस्वरूप, गुरुवार और शुक्रवार को 9,500 लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया। बड़ी संख्या में लोगों की छंटनी के साथ ही 75 हजार लोगों ने बायआउट विकल्प को भी स्वीकार कर लिया है। इसके मुताबिक, वह कुछ ही महीनों में अपना इस्तीफा कंपनी को सौंप देंगे और इस बीच उन्हें कुछ और महीनों तक सैलरी मिलती रहेगी।


