डेली संवाद, चंडीगढ़। Canada News: कनाडा (Canada) के इतिहास में हुई सबसे बड़ी चोरी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि इस चोरी के मोस्ट वांटेड (Most Wanted) को कनाडा की पील पुलिस ने लोकेट किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक चोरी का मोस्ट वांटेड सिमरनप्रीत पनेसर इस समय चंडीगढ़ (Chandigarh) में अपने परिवार के साथ रह रहा है। बता दे कि कनाडा में सोने की हुई सबसे बड़ी चोरी के मास्टर माइंड का आरोप 32 वर्षीय पूर्व एयर कनाडा प्रबंधक सिमरनप्रीत पनेसर पर लगे थे।
चोरी के बाद छोड़ा कनाडा
चोरी के बाद उसने कनाडा छोड़ दिया था और भारत में रहने के लिए आ गया था जिसे अब कनाडा की पुलिस ने ढूंढ निकाला है। इससे पहले वह कनाडा के ब्रैम्पटन में रहता था। बता दे कि चोरी की इस घटना को अप्रैल 2023 में अंजाम दिया गया था।

जिसमें टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो कॉम्प्लेक्स से 6,600 सोने की छड़ें, जिनका कुल वजन 400 किलोग्राम था, और लगभग 2.5 मिलियन डॉलर की विदेशी मुद्राएं चोरी हो गई थीं। यह चोरी तब हुई जब ज्यूरिख से आई एक फ्लाइट से उतारा जा रहा था।
जब चोरी की घटना को अंजाम दिया था तो उसके बाद जून में इस बात की खबर सामने आई थी कि सिमरनप्रीत पनेसर ने अपने वकील के माध्यम से जानकारी दी थी वह आत्मसमर्पण कर देगा जिसमे वह पुलिस द्वारा उसके आत्मसमर्पण करने का इंतजार किया जा रहा था।


