डेली संवाद, माछीवाड़ा साहिब। Canada-Punjab News: पंजाब (Punjab) से आए दिन ऐसे मामले सामने आते है यहां पति द्वारा पैसे लगाकर विदेश भेजने के बाद पत्नी मुकर जाती है और पति को अपने पास बुलाने के लिए मना कर देती है।
दरअसल पंजाब के ज्यादातर लोग विदेश बसना जाते है और जो लड़के किसी कारण खुद विदेश नहीं जा पाते वह शादी करने के बाद पैसे लगाकर पत्नियों को विदेश भेज देते है ताकि बाद में वह भी विदेश जा सके, लेकिन कई बार बहुएं विदेश जाते ही बदल जाती है और पतियों से नाता तोड़ लेती है।
कनाडा जाने के बाद पति को भेजा तलाक का नोटिस
ऐसा ही एक मामला सामने आया है यहां कनाडा (Canada) जाने के बाद पत्नी बदल गई और वहां जाकर पति को तलाक के दस्तावेज भेज दिए। मामला पंजाब के माछीवाड़ा से सामने आ रहा है, जहां पति ने अपनी पत्नी को कनाडा भेजने के लिए 31 लाख रुपये खर्च किए लेकिन कनाडा जाकर पत्नी ने तलाक के कागजात भेज दिए।

पीड़ित प्रितपाल सिंह ने पुलिस को इस मामले में पत्नी जतिंदर कौर, ससुर जरनैल सिंह और सास बलविंदर कौर निवासी नवांशहर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। प्रितपाल ने बताया कि वह विदेश जाना चाहता था जिसके लिए उसकी बुआ ने 6 मई 2018 को उसकी शादी जतिंदर कौर से करवा दी।
31 लाख रुपए लगाकर पत्नी को भेजा कनाडा
जतिंदर कौर ने आईईएलटीएस की थी जिसमे उसको 6.5 बैंड मिले थे। शादी के बाद लड़के ने 31 लाख रुपए लगाकर लड़की को कनाडा भेज दिया। इसके बाद पीड़ित ने बताया कि वह जब भी वह पत्नी को अपना फाइल लगवाने के लिए कहता तो वह बहाना बना देती थी। इसके बाद जब पत्नी को कनाडा में वर्क परमिट मिला तो उसने पति से बात करना बंद कर दिया।

इसके बाद पत्नी ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर पति को तलाक के दस्तावेज भेज दिए। इसके बाद पति को पता चला कि जतिंदर कौर ने उनके साथ 31 लाख रुपए की ठगी की है जिसके बाद उसने पत्नी जतिंदर कौर, ससुर जरनैल सिंह और सास बलविंदर कौर के खिलाफ 31 लाख रुपए की ठगी करने की शिकायत दर्ज करवाई है।


