डेली संवाद, लुधियाना। Fraud Travel Agent: जैसे जैसे विदेश जाने का चलन बढ़ता जा रहा है। वैसे वैसे ही विदेश भेजने के नाम पर एजेंटो द्वारा ठगी (Fraud) के मामले भी बढ़ते जा रहे है। आज के समय में हर घर का एक आदमी विदेश जाकर बसा हुआ है।
कई बार विदेश जाने के चाहवान वालों के साथ एजेंटो द्वारा ठगी कर ली जाती है। बता दे कि विदेश भेजने के नाम पर लगातार फ्रॉड बढ़ते जा रहे है। फ्रॉड ट्रैवल एजेंट विदेश भेजने के नाम पर भोले-भाले लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर ली जाती है।

ऐसा ही एक मामला लुधियाना (Ludhiana) से सामने आ रहा है यहां ट्रैवल एजेंट द्वारा विदेश भेजने के नाम पर ठगी कर ली गई है। वहीं आरोपियों की पहचान भाई अमित मल्होत्रा और बहन वीनू मल्होत्रा निवासी अरबन एस्टेट, दुगरी के रुप में हुई है।
पहले भी पुलिस कई मामले दर्ज कर चुकी
पीड़ित ने पुलिस को शिकयत दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि इन दोनों भाई बहन के खिलाफ पहले भी पुलिस कई मामले दर्ज कर चुकी है। पीड़ित तिलकराज निवासी गुरु नानगर नगर ने बताया कि वह अपनी बेटी वंदना को विदेश भेजना चाहता था।
जिसके चलते वह अमित मल्होत्रा और वीनू मल्होत्रा से मिला और उन्होंने बेटी को विदेश 6 लाख 50 हजार रुपए आरोपियों को दे दिए। इसके बाद आरोपियों ने ना तो विदेश भेजा और न ही पैसे वापिस किए। जिसके बाद पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।


