डेली संवाद, लुधियाना। Fraud Travel Agent: पंजाब (Punjab) में बहुत सारे ऐसे ट्रैवल एजेंट (Travel Agent) है जो अवैध रूप से अपना धंधा कायम करने में लगे हुए है। बिना किसी लाइसेंस के उन्होंने दफ्तर खोले हुए है और वह लोगों से पैसे लेकर उनसे ठगी करते है।
ऐसे ट्रैवल एजेंटों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 13 मामले दर्ज
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अहमदगढ़ मंडी पंजाब के मलेरकोटला निवासी गुरिंदर उर्फ गुरी के रूप में हुई है जिसको पुलिस ने लुधियाना से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana) और चंडीगढ़ (Chandigarh) में 13 मामले दर्ज हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर-34ए में ईगल-1 एडवाइजर नाम से इमिग्रेशन कंपनी के संचालक गुरिंदर सिंह उर्फ गुरी, रितु, आशीष बत्रा और अन्य ने मिलकर लोगों के साथ 1.78 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है, जिसकी शिकायत सारंगपुर निवासी सुखबीर सिंह ने पुलिस को दी थी।

आरोपी ने ईगल-1 एडवाइजर, जुबली ओवरसीज, चंडीगढ़ वीजा कंसलटेंट, द रेड स्टोन, इम्मी ग्रुप एंड कैंट्री सहित अन्य नामों से सेक्टर 34 में इमिग्रेशन कंपनियां चला रहा था। वह 2019 से विदेश भेजने के नाम पर लोगों के साथ ठगी कर रहा था।


