डेली संवाद, चंडीगढ़। Holiday News: पंजाब (Punjab) के लोगों के लिए खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में सरकार ने छुट्टी का ऐलान कर दिया है जिसके चलते स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार (Punjab Government) ने 26 फरवरी को छुट्टी का ऐलान कर दिया है। बता दे कि सरकार ने ये फैसला महाशिवरात्रि (Maha Shivaratri) को देखते हुए लिया है। 26 फरवरी को पूरे देश में महाशिवरात्रि का पावन त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।

इसी को देखते हुए पंजाब सरकार ने 26 फरवरी को सरकारी छुट्टी घोषित कर दी है। जिसके चलते राज्य भर के सरकारी कार्यालयों, सरकारी व निजी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश रहेगा। इस दिन लोग भगवान शिव का व्रत रखते है और उनकी पूजा की जाती है।


