डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) में नगर निगम (Municipal Corporation) की टीम ने कई दुकानों को सील कर दिया। यह कार्रवाई आरटीआई (RTI) एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा की शिकायत पर की गई है। शिकायत के बाद नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन ने कार्रवाई के आदेश दिए।
जालंधर (Jalandhar) के आरटीआई एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा ने बताया कि उन्होंने नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain, IAS) से शिकायत की थी कि लेदर कांप्लेक्स में मास्टर गुरबंता सिंह मार्ग पर अवैध रूप से कई दुकानों बनाई जा रही है, जिससे नगर निगम को राजस्व का नुकसान हो रहा है।

दुकानों को सील करने का आदेश
शिकायत के बाद कमिश्नर ने बिल्डिंग ब्रांच को जांच के आदेश दिए। जिसमें रवि छाबड़ा की शिकायत सही पाई गई। इसके बाद कमिश्नर ने दुकानों को सील करने का आदेश दिया।

नगर निगम के कमिश्नर के आदेश के बाद बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने मास्टर गुरबंता सिंह मार्ग पर बनी गिल डेयरी एंड स्वीट शाप को सील कर दिया। यही नहीं, नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन ने कहा है कि अवैध निर्माणों पर कार्रवाई जारी रहेगी।


