Mahakumbh: महाकुंभ के पास भीषण हादसा, 10 लोगों की मौत, 19 घायल, मची चीख पुकार

Daily Samvad
4 Min Read
Mahakumbh accident

डेली संवाद, लखनऊ/महाकुंभ/प्रयागराज। Mahakumbh Accident: महाकुंभ (Mahakumbh) स्नान के लिए आ रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस और बोलेरो में भीषण टक्कर होने से 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा प्रयागराज (Prayagraj) में शुक्रवार रात करीब ढाई बजे हुआ। जान गंवाने वाले सभी लोग बोलेरो में सवार थे। वे छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा (Korba) जिले से महाकुंभ आ रहे थे।

यह भी पढ़ें: जालंधर के 3 बड़े ट्रैवल एजैंट अंडरग्राउंड! इन्हीं ने डंकी रूट के जरिए लोगों को अमेरिका भेजा था 

जानकारी के मुताबिक हादसा प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे (Prayagraj-Mirzapur Highway) पर मेजा इलाके में हुआ। घायल हुए 19 लोग बस में सवार थे, जो कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं। वे संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो बुरी तरह से डैमेज हो गई। श्रद्धालु छिटककर सड़क पर जा गिरे। किसी का हाथ टूटा तो किसी का सिर फट गया। कई लोग बोलेरो में ही फंस गए। शवों को बोलेरो से निकालने में ढाई घंटे का समय लगा।

Mahakumbh accident
Mahakumbh accident

प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर हादसा

एसपी यमुनापार विवेक यादव ने बताया- बोलेरो में सभी पुरुष सवार थे। इसकी स्पीड बहुत ज्यादा थी। बस वाले ने ब्रेक लगाया, लेकिन सामने से आ रही बोलेरो बस में सामने से भिड़ गई। मरने वाले कोरबा के दर्री और जांजगीर चांपा जिले के रहने वाले थे। दो परिवार के लोग साथ में आए थे।

घायलों को अस्पताल पहुंचाया

कमिश्नर तरुण गाबा और डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को रामनगर सीएचसी में भर्ती करवाया गया। प्राइमरी इलाज के बाद सभी को स्वरूप रानी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। वहीं, पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Mahakumbh accident
Mahakumbh accident

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- टक्कर की आवाज सुनकर हम लोग दौड़कर पहुंचे। देखा कि बोलेरो से शव बुरी तरह फंसे हुए थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस गैस कटर और एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंची। बोलेरो को गैस कटर से काटा गया। तब जाकर शवों को बाहर निकाला गया। कई शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। बैग से मिले आधार कार्ड से पुलिस ने दो शवों की पहचान ईश्वरी प्रसाद जायसवाल और सोमनाथ दरी के रूप में की।

बेकाबू बोलेरो सामने से बस से भिड़ गई

घायल श्रद्धालु रोडमल ने बताया कि हादसे के वक्त बस में सवार ज्यादातर लोग सो रहे थे। अचानक भीषण टक्कर हुई। उस समय मैं जाग रहा था और बस के केबिन में बैठा था। बेकाबू बोलेरो सामने से बस से भिड़ गई। गनीमत रही कि मैं किसी तरह बच गया।

Mahakumbh accident
Mahakumbh accident

कोरबा कलेक्टर अजीत बंसल ने कहा- प्रयागराज पुलिस से हम संपर्क में हैं। SP ने वहां की पुलिस से बात की है। श्रद्धालुओं के घरवालों को सूचना दे दी गई है। उनके घरवाले प्रयागराज के लिए रवाना हो गए हैं। प्रयागराज से कोऑर्डिनेड करके हम आगे की कार्रवाई करेंगे।

इन 10 लोगों की मौत हुई

मरने वालों की पहचान कोरबा के रहने वाले ईश्वरी जायसवाल, संतोष सोनी, भागीरथी, सोमनाथ, अजय बंजारे, सौरभ सोनी, गंगा दास वर्मा, शिवा राजपूत, दीपक वर्मा और राजू साहू के रूप में हुई है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Sunita Williams Return: जल्द पृथ्वी पर वापस लौटेंगे नासा के फंसे अंतरिक्ष यात्री, स्पेस पहुंचा मस्क ... Punjab News: पंजाब पुलिस अजनाला पुलिस स्टेशन हमले के केस में अमृतपाल सिंह के 7 साथियों को करेगी गिरफ... Power Cut: पंजाब में पावर सप्लाई बंद, बिजली सुबह से शाम तक रहेगी प्रभावित Punjab News: 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री मान ने श्री हरमंदिर साहिब में टेका माथा Punjab News: पंजाब पुलिस ने 16वें दिन 424 स्थानों पर छापेमारी; 63 नशा तस्कर गिरफ्तार Punjab News: कैबिनेट मंत्री गोयल ने नए रूटों पर चलने वाली बसों को दिखाई हरी झंडी Punjab News: पंजाब पुलिस ने नशे की तस्करी से जुड़े वित्तीय लेन-देन में सहायता करने वाले हवाला ऑपरेटर... Punjab News: पंजाब पहुंचा विदेश में मृत युवक का शव, परिवार ने सरकार से की जांच मांग Punjab News: पुलिस और जिला प्रशासन ने नशा बेचने वालों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई Punjab News: उद्योग भवन स्टोर से पंजाब सरकार की अहम फाइल चोरी, FIR दर्ज