डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: देश में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की नई कीमतें जारी की जाती हैं। फिलहाल, क्रूड ऑयल के भाव में उतार- चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
लेकिन राष्ट्रीय तेल कंपनियों ने इनके दाम में कोई फेरबदल नहीं किया है। आज भी ईंधन के रेट ज्यों के त्यों बने हुए हैं। हालांकि, कई राज्यों में भिन्न टैक्स सहित लोकल बॉडी टैक्स के चलते इनकी कीमतों में मामूली बदलाव देखने को मिला है।

गुड रिटर्न वेबसाइट पर दी गई ईंधन की कीमतों के अनुसार, आज छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 14 पैसे महंगा होकर 100.45 रुपए और डीजल 13 पैसे बढ़कर 93.39 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं हरियाणा में पेट्रोल 32 पैसे बढ़कर 95.56 रुपए और डीजल 30 पैसे महंगा होकर 88.40 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
इसी प्रकार मेघालय में पेट्रोल 02 पैसे और डीजल 01 पैसे बढ़कर क्रमश: 96.22 रुपए और 87.74 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, अरुणाचल प्रदेश में पेट्रोल 15 पैसे कम होकर 90.95 रुपए और डीजल 14 पैसे घटकर 80.47 रुपए प्रति लीटर हो गया है।


