डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: नगर निगम (Municipal Corporation) ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 12 होटलों के पानी और सीवरेज कनेक्शन काट दिए हैं। कटरा आहलूवालिया, जलेबी वाला चौक, अंदरून शेरावाला गेट, छेहरटा और ईस्ट जोन में की गई इस कार्रवाई में ऐसे होटल शामिल हैं, जिन्हें पहले सील किया जा चुका था।
अमृतसर (Amritsar) नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने बताया कि इन होटलों का निर्माण बिना नक्शा पास कराए किया गया था और मालिकों ने अवैध तरीके से पानी व सीवरेज के कनेक्शन ले लिए थे। उन्होंने कहा कि कुल 29 अवैध होटलों की पहचान की गई है। जिनमें से 12 के कनेक्शन काटे जा चुके हैं और शेष 17 होटलों के कनेक्शन भी जल्द ही काटे जाएंगे।

अवैध निर्माण पर कार्रवाई जारी रहेगी
कार्रवाई को और आगे बढ़ाते हुए निगम ने पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) को इन अवैध होटलों के बिजली कनेक्शन काटने के लिए पत्र जारी कर दिया है। कमिश्नर ने पीएसपीसीएल सिटी सर्किल के एसई गुरशरण सिंह खैहरा से इस संबंध में विस्तृत चर्चा की है।
कमिश्नर औलख ने स्पष्ट किया कि बिना नक्शा पास कराए किए गए अवैध निर्माण को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे निर्माणों के खिलाफ निगम लगातार कार्रवाई करता रहेगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि वे निर्माण शुरू करने से पहले नगर निगम से नक्शा अवश्य पास करवाएं।


